पूर्व ग्राम प्रधान की दबंगई से दो बार कब्जा किए हुए तालाब को प्रशासन ने तुरंत जेसीबी चलाकर कराया कबजा मुक्त

नजीबाबाद/ जिला बिजनौर के तहसील नजीबाबाद ग्राम जगदीशपुर / बजोपुर हम आपको बता दें कि पूर्व ग्राम प्रधान खुशनुदा को प्रशासन का जरा भी डर नहीं है। गुंडई और दबंगई दिखाते हुए तालाब पर अवैध कब्जा जमाए हुए थी।

पहले से ही अपने गलत कार्य के वजह से चर्चाओं में रही है। और एक नया मामला इसका सामने आया है एक तालाब जो इसके घर के सामने है उस पर अपने गुंडागर्दी दिखाते हुए इस महिला ने कब्जा किए हुए था इस तालाब को पहले भी प्रशासन ने एक बार कब्जा मुक्त कराया था मगर दोबारा इस महिला ने अपने गुंडागर्दी के बल पर उस पर कब्जा कर उस पर टीन डलवा कर वहां अपनी गाड़ियां खड़ी करनी शुरू कर दी तथा अन्य सामान रख रखा था। जिस पर वर्तमान ग्राम प्रधान ने एक शिकायती पत्र तहसील दिवस में दिया। जिस पर प्रशासन ने तुरंत कार्यवाही करते हुए वहां पर जेसीबी मशीन भेज कर कब्जा मुक्त कराया।

  • Related Posts

    द्वारीखाल प्रमुख महेंद्र सिह राणा ने देवल भोलेनाथ मन्दिर में पूजन कर लिया आशीर्वाद

    संदीप बिष्ट द्वारीखाल। विकास खण्ड कल्जीखाल के ग्राम देवल में शिव मन्दिर जीर्णोधार के तीन दिवसीय पूजन कार्यक्रम में प्रमुख महेन्द्र सिह राणा ने पूजा अर्चना कर भोलेनाथ का आर्शीवाद…

    सड़कों पर भटक रही मानसिक रूप से कमजोर महिला को पुलिस की “ऑपरेशन स्माइल” टीम ने सकुशल परिजनों को लौटाया

    संदीप बिष्ट कोटद्वार। पुलिस मुख्यालय स्तर से गुमशुदाओं की तलाश हेतु 02 माह का “ऑपरेशन स्माइल” अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *