‘टिहरी डूबण लग्यु चा बेटा कार्यक्रम में आए लोगों को भावुक किया
देहरादून।( पहाड़ की वाणी )वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक महिपाल सिंह नेगी के ‘टिहरी की जलसमाधि पुस्तक के विमोचन पर लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी ने ‘टिहरी डूबण लग्यु चा बेटा डाम का खातिर… गीत गाकर कार्यक्रम आए लोगों को भावुक कर दिया।
रविवार को प्रेस क्लब में किताब का विमोचन स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राजेंद्र डोभाल, पूर्व आईएएस एसएस पांगती, लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी, सामाजिक कार्यकर्ता धूम सिंह नेगी और प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा ने किया। कुलपति डॉ. राजेंद्र डोभाल और लोकगायक नरेंद्र नेगी ने किताब की प्रशंसा की।
लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि महिपाल सिंह नेगी का लेखन लोकप्रिय रहा है, वह न केवल टिहरी बल्कि पूरे उत्तराखंड की समस्याओं से वाकिफ हैं, कार्यक्रम में जुटी भीड़ उनकी लोकप्रियता को दर्शाती है। किताब के लेखक महिपाल सिंह नेगी टिहरी के दुर्लभ दस्तावेजों और जानकारियों के बारे में बताया।
उन्होंने बताया कि यह किताब टिहरी के इतिहास, बांध परियोजना और उसके बाद के तमाम घटनाक्रमों को संजोती है। इस मौके पर प्रो. एसपी सती, प्रो. हर्ष डोभाल, टिहरी के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष उमेशचरण गुसाईं, राजीव नयन बहुगुणा, शक्तिमोहन बिजल्वाण, मनमोहन रावत आदि मौजूद रहे।