
संदीप बिष्ट
कोटद्वार। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर काशीरामपुर तल्ला वार्ड न. 6 स्थित मिनी स्टेडियम में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का सेमी फाइनल मैच खेला गया जिसमें खिलाड़ियों ने जीत के लिए पूरा दम ख़म लगाया।फुटबॉल प्रतियोगिता के सेमी फाइनल मैचों का शुभारंभ कारगिल शाहिद कैप्टेन विक्रम बत्रा के साथी रहे रिटायर्ड कर्नल चंद्रपाल पटवाल , पूर्व ब्लॉक प्रमुख दुगड्डा एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री प्रमुख गीता नेगी , वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री रंजना रावत तथा वरिष्ठ समाज सेवी संजीव थपलियाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
रिटायर्ड कर्नल चंद्रपाल पटवाल ने कहा की खेल हमारे जीवन का आवश्यक अंग है ,खेलों से माध्यम से हमारे पुरे शरीर में स्पूर्ति का संचार होता है और हम हमेशा अपने आप को युवा महसूस करते है। फुटबॉल प्रतियोगिता का पहला सेमी फाइनल लैंसडौन तथा पदमपुर के बीच खेला गया जिमसे पदमपुर ने लैंसडौन को 2-0 से हराया तथा दूसरे सेमीफइनल में काशीरामपुर तल्ला ने शिब्बूनगर को 4 – 0 से हराया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि गीता नेगी ने कहा की इस प्रकार के आयोजन समय समय पर होने चाहिए जिससे बच्चे नशे तथा मोबाइल फ़ोन के से दूर रहेंगे और खेलों के प्रति उनकी रूचि जागृत होगी। उन्होंने फुटबॉल खेल रहे बच्चों के अभिभावकों के लिए भी आभार जताया जो अपने बच्चों को फुटबॉल जैसे आउटडोर गेम्स में प्रतिभाग करने की अनुमति प्रदान कर रहे है। वहीँ विशिष्ट अतिथि रंजना रावत ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित कराने के लिए आयोजकों को शुभकामनाएं दी। कहा की एक समय भारत के प्रत्येक कोने में केवल क्रिकेट ही देखने को मिलता था परन्तु आज युवाओं का रुझान फुटबॉल की ओर देखकर ख़ुशी हो रही है। जो उत्तराखंड के साथ साथ भारत के लिए भी शुभ संकेत है। कहा की युवाओं को फिट और नशे से दूर रखने का सबसे अच्छा उपाय खेलों में प्रतिभाग कराना है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया की कि नशा करना ही है तो मादक पदार्थो की वजाह बाहरी खेलों का करें जिससे आप स्वयं भी फिट रहेंगे और देश का भविष्य भी उज्जवल होगा। इस अवसर पर आयोजक पूर्व सैनिक सुनील रावत “माठू” ने जानकारी दी की तीन दिवसीय कारगिल विजय दिवस फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल 26 जुलाई 2023 को खेला जायेगा है। सिद्धार्थ रावत सह सचिव जिला फुटबॉल संघ पौड़ी ने विशेष सहयोग प्रदान किया जबकि आंचल अग्रवाल ने मैच का आँखों देखा हाल सुनाया तथा साहिल रावत ने मैच रैफरी , सुजल जोशी और अरमान ने लाइन मैन की भूमिका निभाई।