
संदीप बिष्ट
कोटद्वार। नगर निगम कोटद्वार सिम्मलचौड़ स्थित टीसीजी पब्लिक स्कूल एक बार फिर सीबीएसई इण्टर एवं हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षाओं में शत प्रतिशत रिजल्ट देने में कामयाब रहा है।
सीबीएसई इंटर की परीक्षा में आस्था रावत ने सर्वाधिक 95% अंक हासिल कर विद्यालय टॉप किया। वहीँ सीबीएसई हाई स्कूल परीक्षा में निशा बुड़ाकोटी, ऋषभ भंडारी एवं रुद्राक्ष वेदी ने 95.4 फीसदी अंक हासिल कर विद्यालय टॉप किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य नीना ने जानकारी दी कि सृष्टि रावत ने 94.4 अंकों के साथ दूसरा स्थान तथा आयुष रावत ने 93% अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। कहा की विद्यालय के 6 छात्र-छात्राओं इण्टर तथा हाई स्कूल के 11 छात्र-छात्राओं ने 90 फ़ीसदी से अधिक अंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। कहा की उन्हें इस बात की खुशी भी है की टीसीजी पब्लिक स्कूल लगातार कई वर्षों से सीबीएसई इण्टर एवं हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षाओं में शत प्रतिशत रिजल्ट देने में कामयाब रहा है। उन्होंने बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।