नदी में समाई टाटा मैजिक नंद भाभी की मौके पर मौत, दो मासूम बच्चियों की तलाश जारी

सपना वर्मा
नगीना । थाना क्षेत्र के पावं दोई नदी में टाटा मैजिक डूबने से उसमें बैठी नंद, भाभी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दो बच्चियों का कोई पता नहीं चल पाया। टाटा मैजिक गाड़ी ड्राइवर जैसे तैसे अपनी जान बचाकर बाहर निकल आया। ड्राइवर ने घटना की सूचना पुलिस को दी। नगीना थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य चलाया। लेकिन बच्चियों का कोई अता पता नहीं चल पाया। मौत का समाचार सुनकर घर में कोहराम मच गया और मोहल्ला में शोक की लहर दौड़ गई। थाना प्रभारी रविंद्र कुमार वशिष्ठ ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य देर रात तक चलाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार की देर रात नगर के मोहल्ला कलालान निवासी अनवर पुत्र अब्दुल जब्बार अपनी पत्नी रूबी उम्र 27 वर्ष और बहन शानवी उम्र 15 वर्ष पुत्री अब्दुल जब्बार उमैदा 3 वर्ष व आयशा एक वर्ष पुत्री अनवर को लेकर पुरैनी में दवाई लेने के लिए गया था । पुरैनी से दवाई लेने के बाद नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा से बचने के लिए कस्बा कोटरा के मार्ग से होता हुआ नगीने के लिए रवाना हुआ। पुरैनी से निकलते ही लगभग 9:30 पॉँ धोई नदी के पास काफी अधिक जलभराव के कारण सड़क दिखाई न देने पर गाड़ी टाटा मैजिक नदी में गिर गई । नदी में गिरने की वजह से अनवर की अनवर की पत्नी रूबी 27 वर्ष व बहन शानवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दो बच्चियां उमैदा और आयशा की तलाश की जा रही है। जबकि नगीना पुलिस ने शव का अपने कब्जे में लेकर रूबी व शानवी को पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया। मौत का समाचार सुनकर शेख शाहनवाज खलील अपने समर्थकों के साथ रात्रि 11:00 बजे घटनास्थल पर पां धोई नदी पर पहुंच गए और राहत कार्य में जुट गये ।

  • Related Posts

    द्वारीखाल प्रमुख महेंद्र सिह राणा ने देवल भोलेनाथ मन्दिर में पूजन कर लिया आशीर्वाद

    संदीप बिष्ट द्वारीखाल। विकास खण्ड कल्जीखाल के ग्राम देवल में शिव मन्दिर जीर्णोधार के तीन दिवसीय पूजन कार्यक्रम में प्रमुख महेन्द्र सिह राणा ने पूजा अर्चना कर भोलेनाथ का आर्शीवाद…

    सड़कों पर भटक रही मानसिक रूप से कमजोर महिला को पुलिस की “ऑपरेशन स्माइल” टीम ने सकुशल परिजनों को लौटाया

    संदीप बिष्ट कोटद्वार। पुलिस मुख्यालय स्तर से गुमशुदाओं की तलाश हेतु 02 माह का “ऑपरेशन स्माइल” अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *