महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के लिए हुआ तरंग गुसाईं और साहिल रावत का चयन
संदीप बिष्ट
कोटद्वार। शहीद मुकेश बिष्ट खेल अकादमी के फुटबॉल खिला़ड़ी तरंग गुसाईं और साहिल रावत का चयन महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज और स्पोर्ट्स हॉस्टल देहरादून के लिए हुआ है| खेल अकादमी के संचालक सिद्धार्थ रावत ने जानकारी दी की अप्रैल माह में साहिल और तरंग द्वारा पौड़ी जनपद से अपनी शारीरिक परीक्षाएं पास करने के पश्चात साहिल ने स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर ,ऊधम सिंह नगर तथा तंरग गुसाईं ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज, देहरादून में अपने फ़ाइनल ट्रायल क्लीयर कर अपना चयन सुनिश्चित किया| जिसके बाद अब दोनों खिलाड़ी महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज देहरादून में प्रशिक्षण लेंगे। इस अवसर पर दोनों खिलाडियों ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय फुटबॉल प्रशिक्षक महेंद्र सिंह रावत एवं फिजिकल ट्रेनर तालिब खान को दिया है। बता दें की साहिल रावत के पिता रणधीर रावत 19वीं गढ़वाल रायफल्स में कार्यरत जबकि तरंग गुसाई के पिता मनदीप सिंह दसवीं (10वीं) गड़वाल राइफल से सेवानिवृत्त हैं l खेलों के बढ़ावा देने के लिए शहीद मुकेश बिष्ट खेल अकादमी सन् 2010 से शहर के बच्चों को निःशुल्क, खेल प्रशिक्षण देते आ रही हैं जिस कारण खेल की संस्कृति का उदय हो रहा है। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल कोच सुनील रावत ने चयनित खिला़ड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते सुए उन्हे शुभकामनाएं प्रेषित की है।