संदीप बिष्ट
कोटद्वार। प्राचीन सिद्धपीठ श्री सिद्धबली मंदिर गुलरझाला में इन दिनों 18 पुराणों में से एक है शिव महापुराण कथा भव्य आयोजन किया जा रहा है । प्राचीन सिद्धपीठ मंदिर गुलरझाला ,देवभूमि युवा श्रम एवं निर्माण संविदा स्वायत्त सहकारिता मगनपुर के अध्य्क्ष तथा नेहरू युवा केंद्र पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड के सदस्य द्वारा शिव महापुराण कथा का आयोजन गुलरझाला मंदिर के प्रांगण में कराया जा रहा है। जहाँ प्रतिदिन कथा श्रवण के लिए शिव भक्त बड़ी संख्या पहुँच रहे है तो वहीँ शिव महापुराण कथा के दसवम के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सुनीता कोटनाला (क्षेत्र पंचायत सदस्य झटरी विकासखंड दुगड्डा ), मंजू जखमोला तथा संजीव थपलियाल (नगर मण्डल अध्यक्ष किसान मोर्चा भाजपा ) ध्यानपूर्वक कथा का श्रवण कर बाबा का आश्रीवाद लिया ।
इस अवसर पर प्राचीन सिद्धपीठ मंदिर गुलरझाला के अध्यक्ष गौरव कुकरेती गौरी ने तीनो अतिथियों को मंदिर समिति के ओर से स्मृति चिन्ह सप्रेम भेंट किया तथा सभी शिव भक्तों से आग्रह किया की 6 जुलाई को विशाल भंडारे से भोले बाबा का प्रसाद अवश्य ग्रहण करें।