छात्र छात्राओं ने रैली निकालकर लोगों को किया स्वच्छता के प्रति जागरूक

संदीप बिष्ट
कोटद्वार। नगर निगम कोटद्वार के राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज , आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज तथा आर्य कन्या पाठशाला इण्टर कॉलेज की छात्र छात्राओं ने “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा” के तहत विशाल स्वच्छता रैली निकालकर कर आमजन को जागरूक किया।

उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी के निर्देशों के अनुपलन तथा अपर जिला मजिस्ट्रेट रीना नेगी तथा प्रभारी सचिव न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी प्रभारी सचिव तालुका विधिक सेवा समिति कोटद्वार के निर्देशों के अनुक्रम में कोटद्वार शहर में जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित रैली को राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज की प्रधानाचार्या सुनीता मधवाल ने विद्यालय प्रांगण से रवाना किया।

राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज , आदर्श राजकीय अन्तर कॉलेज तथा आर्य कन्या पाठशाला इण्टर कॉलेज की छात्र छात्राओं ने पूरी रैली की दौरान स्वच्छता के नारे लगाते हुए पर्यावरण संरक्षण तथा अपने और अपने घरों की साफ सफाई रखने का सन्देश दिया। साथ ही रैली के दौरान नगर क्षेत्र में कूड़ा एकत्रित कर नगर क्षेत्र को कूड़ा मुक्त रखने में सहयोग देने के लिए आम जनमानस को जागरूक किया। आर्य कन्या पाठशाला इण्टर कॉलेज में समापन रैली को संबोधित करते हुए सभी शिक्षकों ने बच्चों को स्वच्छता अभियान में सदैव सहयोग के देने के लिय प्रेरित किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बच्चो तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्राविधिक स्वयंसेवी संदीप बिष्ट, दीपक रावत ,राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज की शिक्षिका बिमला तड़ियाल, इंदु उनियाल, आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज के शिक्षक मुकेश रावत , भारत सिंह नेगी तथा आर्य कन्या पाठशाला इण्टर कॉलेज की शिक्षिका रश्मि चौधरी , दर्शिनी रावत तथा तीनो विद्यालय के छात्र छात्राओं ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *