उत्‍तराखण्‍ड कोटद्वार न्यूज़ पौड़ी गढ़वाल

राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार में छात्र छात्राओं ने सजाई “युवा संसद (तरुण सभा)

संदीप बिष्ट
कोटद्वार। राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार में “युवा संसद (तरुण सभा) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कोटद्वार विधानसभा के पूर्व विधायक शैलेन्द्र सिंह रावत तथा विशिष्ट अतिथि समाजसेवी प्रकाश चन्द्र कोठारी जी रहे। युवा संसद कार्यक्रम में संसद के प्रश्नकाल शून्य काल एवं विधेयक पर चर्चा कर मंचन किया गया। युवा संसद कार्यक्रम का उद्‌देश्य छात्र/छात्राओं को संसदीय एवं लोकतान्त्रिक कार्यप्रणाली से अवगत कराना था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शैलेन्द्र सिंह रावत ने कार्यकम में छात्र/छात्राओं के आत्म विश्वास की सराहना की तथा छात्र/छात्राओं को विधान सभा की कार्यवाही से अवगत कराते हुए उत्तराखण्ड विधानसभा की कार्यवाही देखने का आवाहन किया। विशिष्ट अतिथि प्रकाश चन्द कोठारी ने विपक्ष के नेता की महत्वपूर्ण भूमिका को बताते हुए उसके सवैधानिक महत्व के बारे में अवगत कराया। प्राचार्य प्रो० विजय कुमार अग्रवाल ने केन्द्र सरकार की इस योजना की सराहना करते हुए विभिन्न पद धारण किये हुए सभी छात्र/छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। डा० कविता अहलावत ने युवा ससद की पूरी प्रकिया पर प्रकाश डाला एवं युवा संसद के सदस्यों का सभी से परिचय कराया। युवा संसद समिति की नोडल अधिकारी एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ० गीता रावत शाह ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा छात्र/छात्राओं को ज्वलन्त समस्याओं पर अपने विचार रखने हेतु प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के अंत में डॉ० अनुराग शर्मा ने सभी अतिथियों एवं महाविद्यालय परिवार का धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो० अरविन्द सिंह, प्रो० अशोक कुमार मित्तल, दीवाकर बौद्ध डॉ. विनय देवलाल, डॉ. उषा सिंह, अंजु खंतवाल , दीप्ती मैठानी, सतकुमार, गिरीश चन्द्र , कुसुम देवी, जयदीप सिंह नेगी, शैलेश धनसेला, बलवन्त सिंह नेगी, भारत सिंह बिष्ट, डा० किशोर कुमार, आशीष कुमार, आशुतोष रावत, सन्नी नेगी सुमन नेगी, अजय रावत, पवन कुमार, रानी, छात्र संघ अध्यक्ष शिवम डोबरियाल, सागर कण्डवाल, मंन्त्री थपलियाल, अजय रावत एवं महाविद्यालय के सभी छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *