हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने देखी विधानसभा की कार्यवाही

हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज धनौरी के छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को देहरादून में विधानसभा की कार्यवाही देखी। पक्ष विपक्ष को वाद प्रतिवाद करते देखना छात्र-छात्राओं के लिए अलग तरह का अनुभव रहा। उच्च शिक्षा मंत्री से मिलकर छात्र छात्राएं खुश दिखाई दिए।

VIDHAN SABHA UTTARAKHAND

विभागीय मंत्री से मिलकर खुश दिखाई दिए छात्र-छात्राएं

हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज धनौरी के राजनीति विज्ञान विभाग की ओर से शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया गया। संयोजक डॉ. निशा रानी के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं और प्राध्यापकों का 20 सदस्य दल विधानसभा की कार्यवाही देखने के लिए देहरादून पहुंचा।

VIDHAN SABHA UTTARAKHAND

छात्र छात्राओं ने दर्शक दीर्घा में बैठकर विधानसभा सत्र की कार्यवाही देखी। सत्र की कार्यवाही देखने के बाद भोजनावकाश में छात्र-छात्राओं ने उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से मुलाकात की। छात्र-छात्राओं ने विभागीय मंत्री को महाविद्यालय आने के लिए आमंत्रित किया।

छात्र-छात्राओं ने खानपुर विधायक उमेश कुमार, धर्मपुर विधायक विनोद चमोली और पिरान कलियर के विधायक फुरकान अहमद, मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन और उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ एएस उनियाल से भी मुलाकात की। सूचना विभाग के उपनिदेशक मनोज श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं को विधानसभा की कार्यवाही के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर डॉ. निशा रानी, डॉ अंजु शर्मा, डॉ भूपेंद्र सिंह, डॉ अंजलि राठौर आदि उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    hope workers आशा कार्यकत्रियों के सम्मान में उत्तरकाशी स्वास्थ्य विभाग ने आयोजित किया जिला स्तरीय आशा सम्मेलन

    hope workers स्वास्थ्य विभाग, उत्तरकाशी द्वारा जनपद के आकांक्षी ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी में जिला स्तरीय आशा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वर्ष 2024-25 के…

    honey removal मुख्यमंत्री आवास पर शहद निष्कासन में निकला 57 किलोग्राम शहद

    honey removal मुख्यमंत्री आवास परिसर में मंगलवार को शहद निष्कासन कार्य किया गया। पहले चरण में 57 किलोग्राम शहद निकाला किया गया। इस बार लगभग 200 किलोग्राम तक शहद के…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *