संदीप बिष्ट
पाबौ। राजकीय महाविद्यालय पाबौ में एंटी ड्रग थीम के अंतर्गत महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया | नुक्कड़ नाटक के माध्यम से महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में नशे की लत और इससे प्रभावित परिवार की समस्याओं का चित्रण प्रस्तुत किया | कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने विभिन्न स्लोगन के माध्यम से दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया और साथ ही संदेश दिया कि परिवार में एक व्यक्ति के द्वारा किया जाने वाला नशा न सिर्फ नशे से पीड़ित व्यक्ति बल्कि पूरे परिवार एवं समाज के लिए घातक होता है| महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सत्य प्रकाश शर्मा ने छात्र छात्राओं को सुंदर प्रस्तुति के लिए हौसला अफजाई करते हुए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ.रजनी बाला ने किया। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे|
भैरव अष्टमी के उपलक्ष में जूना अखाड़ा भैरव मंदिर हरिद्वार में होगा श्री आंनद भैरव जी महाराज का रूद्राभिषेक,,,
श्री पंचदस नाम जूना भैरव अखाड़ा अखाड़ा हरिद्वार मायापुरी के अंतर्गत स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ श्री आनंद भैरव मंदिर के मध्य आज 23 नवंबर 2024 को श्री काल भैरव अष्टमी…