कोटद्वार हल्दूखत्ता चौराहे में लगेगी स्व. सर्वोदय सेवक मान सिंह रावत की प्रतिमा

संदीप बिष्ट।
कोटद्वार। नगर निगम कोटद्वार स्थित हल्दूखत्ता चौराहे पर प्रख्यात गांधीवादी, सर्वधर्म स्व. सर्वोदय सेवक मान सिंह रावत की प्रतिमा लगेगी। 13 अप्रैल 2023 को गढ़वाल सर्वोदय मंडल व मानसिंह शशिप्रभा रावत सर्वोदय सेवा ट्रस्ट कोटद्वार का प्रतिनिधिमंडल नगर निगम कोटद्वार की मेयर हेमलता नेगी से मिला। जिसमें नगर निगम स्थित हल्दूखत्ता के सर्वोदय चौक में प्रसिद्ध गांधीवादी, सर्वधर्म स्व. सर्वोदय सेवक मान सिंह रावत की स्मृति में प्रतिमा स्थापित करने के लिए प्रतिनिधिमंडल द्वारा प्रार्थना पात्र सौंपा गया। दिनाँक 15 जून 2023 को हुई नगर निगम की बोर्ड बैठक में उक्त प्रस्ताव को स्वीकृति मिली। उत्तराखण्ड सर्वोदय मण्डल के प्रदेश महामंत्री एवं गढ़वाल सर्वोदय मण्डल के अध्यक्ष सुरेन्द्र लाल आर्य ‘सर्वोदयी पुरूष’ ने स्व. सर्वोदय सेवक मान सिंह रावत की प्रतिमा का प्रस्ताव स्वीकृत करने के लिए गढ़वाल सर्वोदय मंडल कोटद्वार की ओर से नगर निगम मेयर और सभी पार्षद गणों के प्रति आभार एवम कृतज्ञता व्यक्त की।
इस अवसर पर संरक्षकगण शशी प्रभा रावत, वयोवृद्ध चक्रधर शर्मा ‘कमलेश’, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष पूरण सिंह रावत, अध्यक्ष सुरेन्द्र लाल आर्य ‘सर्वोदयी पुरूष’, महासचिव कैप्टन पी.एल खंतवाल,नेत्र सिंह रावत, गौरव रावत, विनय रावत, मंजू रावत, श्रद्धा नेगी आदि मौजूद रहे।

  • Related Posts

    बीडीओ बहादराबाद एवं डीपीएम ग्रामोत्थान के द्वारा Ayooh नेचुरल ऑर्गेनाइजेशन का भ्रमण सम्पन्न

    हरिद्वार,  मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) श्रीमती आकांक्षा कोण्डे महोदया के निर्देशों के क्रम में, आज दिनांक 6 फरवरी 2025 को जिला परियोजना प्रबंधक (डीपीएम) श्री संजय सक्सेना – ग्रामोत्थान परियोजना…

    ओवर रेटिंग के खिलाफ जिलाधिकारी की बड़ी कार्यवाही। –

    हरिद्वार,  जिलाधिकारी के कर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की, उप जिलाधिकारी हरिद्वार, भगवानपुर, लक्सर, रूड़की, तहसीलदार हरिद्वार, अपर तहसीलदार रूड़की द्वारा बुद्धवार की देर रात्रि मदिरा की दुकानों…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *