राजकीय इण्टर कॉलेज द्वारी पैनो ने विद्यालय के 60 छात्रों को विद्यालय वृक्ष पुरस्कार से नवाज़ा
संदीप बिष्ट
कोटद्वार। राजकीय इण्टर कॉलेज द्वारी पैनो द्वारा विद्यालय के छात्र छात्राओं के लिए विद्यालय वृक्ष पुरस्कार का कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर विद्यालय द्वारा 60 छात्र छात्राओं को विद्यालय वृक्ष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। बता दें की शिक्षक दिनेश चंद्र कुकरेती द्वारा प्रतिवर्ष 15 अगस्त को छात्रों में वैज्ञानिक सोच,पर्यावरण के प्रति रुचि एवं जनजागृति के लिए विद्यालय वृक्ष पुरस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसमे विद्यालय के कक्षा 6 से कक्षा 12 की उतीर्ण उत्कृष्ट छात्र छात्रओं को उनकी पसंद का एक पेड़ दिया जाता है जिसे छात्र मेरा घर मेरा पेड़ के तहत पालन पोषण करता है। 2012 से लेकर अब तक 650 से अधिक छात्रों को वृक्ष पुरस्कार प्रदान कर चुके शिक्षक दिनेश चंद्र कुकरेती ने जानकारी दी की इस वर्ष अतिवृष्टि के कारण 15 अगस्त को यह पुरस्कार नही दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य तनवीर हसन अंसारी ने बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले कक्षा 12 के छात्र राहुल चंद को केले का पौधा देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने कहा की शिक्षक दिनेश चंद्र कुकरेती अपने खर्चे पर दुर्गम क्षेत्र मे वृक्षारोपण एवं वितरण तथा निर्धन छात्रों को आर्थिक सहायता भी प्रदान करते हैं।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान द्वारी लक्ष्मण सिंह नेगी ने शिक्षक कुकरेती के कार्यो की सराहना की। इस अवसर पर,छात्रों को केला, लीची,नीम,कटहल,निंबू,माल्टा,अमरूद,अंगूर् के पौधे दिये गए। पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्रों में कक्षा 5 उतीर्ण दीपिका,कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा मे शिवम सिंह ,मोंटी सिंह,अनूप,आरती सहित 60 छात्रों को पुरस्कार दिया गया।
विद्यालय वृक्ष पुरस्कार कार्यक्रम के अवसर पर सी.आर.सी,समन्वय प्रमोद चौधरी, एस.एम.सी अध्यक्षा संगीता देवी,पूर्व प्रधान द्वारी दिलबरी लाल,पूर्व पी.टी.ए अध्यक्ष सी मैन्दोल,पूर्व सी बी आई इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बच्चों का उत्साहवर्द्धन किया।