
संदीप बिष्ट
टिहरी। भिलंगना ब्लॉक के घनसाली तहसील स्थित सेंट मेरीज़ कान्वेंट स्कूल में मदर्स डे को स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल बैंड के साथ स्कूली छात्र छात्राओं के माताओं के स्वागत के साथ किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के प्रबंधक फादर जैक्सन , प्रधानाचार्या सिस्टर शालोम, तथा माताओं द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्या ने सभी माताओं को मदर्स डे की शुभकामनाएं देते हुए उनके योगदान के लिए उन्हें सराहया। मदर्स डे के अवसर पर छात्र छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जिसमें नर्सरी तथा केजी के छात्र छात्राओं ने माताओं के लिए हृदय को छूने वाली नृत्य प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर माताओं में से सलोनी गुसाईं ने मदर्स डे पर माँ के बारे में अपने विचारों को प्रकट करते हुए सभी छात्राओं को अपनी अपनी माँ के प्रति आभारी रहने को कहा। कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं ने कविता, समूह गीत तथा एकांकी नाटक प्रस्तुत कर परिवार तथा बच्चों के जीवन में माॅं की भूमिका तथा उनके प्रति बच्चों के कर्तव्यों के बारे में समझाया गया। कार्यक्रम में लकी ड्रॉ का आयोजन भी किया गया ,जिसमे विजेता रही माताओं को उपहार दिए गए तथा सभी माताओं को स्मृति चिह्न भेंट किये गए। कार्यक्रम का समापन जलपान के साथ किया गया।