सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल ने की आजाद फुटबॉल कप ट्रॉफी अपने नाम

संदीप बिष्ट
कोटद्वार। नगर निगम कोटद्वार के मोटाढांक स्थित जनता इण्टर कॉलेज के खेल मैदान में चल रहे आजाद फुटबॉल कप टूर्नामेंट में सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल ने बहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए बाल भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल को पराजित किया। आजाद फुटबॉल कप टूर्नामेंट के फाइनल में सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल ने शुशांत की हैट्रिक के बदौलत बाल भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल को 3–0 से हराकर सब जूनियर फुटबाल लीग प्रतियोगिता की ट्रॉफी अपने नाम की।

जनता इण्टर कॉलेज के खेल मैदान में चल रहे सब जूनियर फुटबाल लीग प्रतियोगिता में कुल आठ स्कूलों ए.बी.एन पब्लिक स्कूल, एम.के.बी.एन पब्लिक स्कूल , आर सी डी पब्लिक स्कूल , डी.ए.बी.पब्लिक स्कूल, बलूनी पब्लिक स्कूल, स्कॉलर्स ऐकडमी , बाल भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल तथा सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल ने प्रतिभाग किया। सब जूनियर स्कूल डिवीजन आजाद फुटबॉल लीग के सेमीफइनल में बाल भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने बलूनी पब्लिक स्कूल को 5 – 0 से तथा सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल ने ए.बी.एन पब्लिक स्कूल को ट्राई ब्रेकर में 5 – 4 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। जनता इण्टर कॉलेज के खेल मैदान सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल एवं बाल भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में सुशांत की हैट्रिक ने सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल को ट्रॉफी दिलाई। फुटबॉल टूर्नामेंट में इंद्रा रावत , ऋतिक नेगी और जीतेन्द्र यादव ने मैच रेफरी की भूमिका निभाई। उत्तराखंड के प्रथम अंगदानी परिवार के वरिष्ठ सदस्य , पूर्व सैनिक एवं समाजसेवी गिरिराज सिंह रावत तथा क्षेत्र के पार्षद कमल नेगी ने विजेता टीम को ट्रॉफी सौंपी। वहीँ कारगिल युद्ध के शूरवीर रिटायर्ड कर्नल चंद्री पटवाल तथा अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल कोच सुनील रावत ने फाइनल मैच की उपविजेता टीम को उपविजेता ट्रॉफी सौंपी तथा शिक्षक सुरदीप सिंह गुसाईं ने सुशांत को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी तथा शिव को गोल्डन बूट पुरस्कार से नवाजा।
फुटबॉल टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति के सदस्य सिद्धार्थ रावत, तरुण इश्टवाल , सतीश मौर्य, आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

  • Related Posts

    next kumbh प्रयागराज के बाद अब अगला कुम्भ अब इस जगह लेगगा तैयारी शुरू

    next kumbh  प्रयागराज महाकुंभ मेला शुरु हो चुका है और इसमें करोड़ों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। कुंभ मेला हिंदू धर्म का सबसे बड़ा और सबसे पवित्र मेला…

    honored with Khel Ratna चार खिलाड़ियों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने खेल रत्न से किया सम्मानित

    नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक में दो ओलंपिक पदक जीतने वाली भारत की महिला निशानेबाज मनु भाकर और विश्व शतरंज चौंपियनशिप के विजेता भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सहित चार खिलाडिय़ों को…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *