श्री श्री रविशंकर की”आर्ट ऑफ लिविंग” एवं इंटर नेशनल एस्सोसिएशन ऑफ़ ह्यूमन वैल्यूज ने 130 आपदा पीड़ितों को बाँटे रजाई गद्दे


संदीप बिष्ट
कोटद्वार। पहाड़ी क्षेत्र और कोटद्वार में 8 एवं 13 अगस्त को हुई अतिवृष्टि एवं लगातार बादल फटने की घटनाओं से कोटद्वार का अधिकांश क्षेत्र पूर्ण रूप से प्रभावित हो गया था। आज भी आपदा पीड़ित सड़कों के किनारे रहने हो मजबूर है। आपदा पीड़ितों को मदद के लिए आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर की गैर लाभकारी,शैक्षिक और मानवतावादी संस्थान “आर्ट ऑफ लिविंग” ने फिर से आगे हाथ बढ़ाये। विभिन्न तनाव और चिंताओं को दूर कर जीवन में खुशी और आनंद लाने की कला सिखाने वाली “आर्ट ऑफ लिविंग” की शिक्षिका मोनिका बत्रा द्वारा आपदा पीड़ितों को राहत सामग्री लेने में परेशानी न हो इसलिए उनके ठहरने के स्थान पर टोकन दिए गए। इस अवसर दिनेश बत्रा की दुकान में श्री श्री रविशंकर की”आर्ट ऑफ लिविंग” एवं इंटर नेशनल एस्सोसिएशन ऑफ़ ह्यूमन वैल्यूज ने 130 आपदा पीड़ितों को रजाई गद्दे बाँटे। शिक्षिका मोनिका बत्रा ने कहा की संस्था हमेशा तनाव और चिंताओं को दूर कर जीवन में खुशी और आनंद लाने का कार्य करती है इसलिए आपदा पीड़ितों की जरुरत के अनुसार सामग्री देने से उनके जीवन में थोड़ी सी खुशी लाई जा सकती है। कहा की उनकी संस्था आगे भी निरंतर प्रयास करती रहेगी। राहत सामग्री बाँटने में मुकेश बत्रा,अर्चना शर्मा, अजय भाटिया,प्रदीप शर्मा,अनूप कुमार ,दिनेश बत्रा, संजय चौहान,पूजा लड्ढा,विकास अलावादी,शैलका अलावादी,तमना लूथरा एवं नरेंद्र नेगी ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *