संदीप बिष्ट
कोटद्वार। पहाड़ी क्षेत्र और कोटद्वार में 8 एवं 13 अगस्त को हुई अतिवृष्टि एवं लगातार बादल फटने की घटनाओं से कोटद्वार का अधिकांश क्षेत्र पूर्ण रूप से प्रभावित हो गया था। आपदा पीड़ितों की मदद के लिए प्रशासन से लेकर कई सामाजिक संगठनो तथा व्यक्तिगत रूप से लोगो द्वारा प्रयास किये जा रहे है। वहीँ आपदा की इस घड़ी में आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर की गैर लाभकारी,शैक्षिक और मानवतावादी संस्थान “आर्ट ऑफ लिविंग” भी कोटद्वार बाढ़ आपदा पीड़ितों की मदद के लिए आगे आई।
कोटद्वार में 2011 से “आर्ट ऑफ लिविंग” के तहत विभिन्न तनाव और चिंताओं को दूर कर जीवन में खुशी और आनंद लाने की कला सिखाने वाली शिक्षिका मोनिका बत्रा द्वारा बाढ़ आपदा पीड़ितों की मदद की जा रही है जिसमे उनके द्वारा संस्थान की ओर से 20 पीड़ितों को तिरपाल , सिलिंडर , बर्तन ,दरी , चादर ,कपडे एवं कच्चा राशन प्रदान किया गया। साथ ही मोनिका लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर रही है ताकि आपदा में सबकुछ खो चुके पीड़ितों की अधिक से अधिक मदद की जा सके।