
” राष्ट्रीय भाला दिवस” पर राठ महाविद्यालय पैठाणी पौड़ी में आयोजित की गई “भाला फैक प्रतियोगिता,
पैठाणी I राष्ट्रीय भाला दिवस (7 अगस्त) के अवसर पर राठ महाविद्यालय पैठाणी पौड़ी गढ़वाल में भाला फैक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया I करीब 11:00 बजे महाविद्यालय के खेल मैदान एकत्र हुए सभी प्रतिभागी छात्र -छात्राओं के मध्य खेल संयोजक श्री राम सिंह नेगी नें भाला फैक प्रतियोगिता पर विस्तार से प्रकाश डाला, उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता से शारीरिक मज़बूती के साथ साथ मानसिक दृढ़ता प्रदान होती है,I
मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 जितेन्द्र कुमार नेगी ने कहा कि खेल से व्यक्तित्व निर्माण तो होता ही है साथ शारीरिक दृष्टि से भी स्वास्थ्यता प्रदान होती है, अनेक गंभीर बीमारियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि खेल से काफी हद तक इस पर नियंत्रण स्थापित किया जा सकता है, उन्होंने छात्र छात्राओं से स्पर्धापूर्ण खेलों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने का आह्वान किया डॉ0 गोपेश कुमार सिंह ने भी सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते प्रतियोगी छात्रों से खेल भावना को और अधिक मजबूत करने का आह्वान किया I
प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में विजय चौधरी प्रथम, अमित ने द्वितीय तथा गोपीचंद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है I जबकि छात्रा वर्ग में कु0 संगीता ने प्रथम, द्वितीय स्थान कु0 रेणू तथा तृतीय स्थान पर कु0 प्रतिभा ने बाज़ी मारी I प्रतियोगिता का आयोजन मंदाकिनी सदन द्वारा तथा नेतृत्व श्री राम सिंह ने द्वारा किया गया I
इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक डॉ0 वीरेंद्र चंद, डॉ0 अखिलेश कुमार सिंह, श्री अरविंद कुमार तथा श्री राजकुमार पाल आदि उपस्थित रहे I