हरिद्वार,। सपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष साजिद अंसारी ने पार्टी से त्यागपत्र देने वाले जिला अध्यक्ष सुमित तिवारी के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि सुमित तिवारी पार्टी के प्रति समर्पित भावना से कार्य नहीं कर पाने और पार्टी का जनाधार बढ़ाने में विफल रहे। बुधवार को पार्टी के हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन में भी सुमित तिवारी अकेले ही शामिल होने पहुंचे थे।
सम्मेलन में भाग लेने आए वरिष्ठ पदाधिकारियों ने जब उनसे इस संबंध में पूछा तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। साजिद अंसारी ने कहा कि पार्टी का जनाधार बढ़ाने और कार्यकर्ताओं को जोड़ने में विफल रहने पर पद छोड़ने वाले सुमित तिवारी अब प्रदेश अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों पर झूठे आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में उत्तराखंड में पार्टी को मजबूत किया जा रहा है। वरिष्ठ पदाधिकारियों के दिशा निर्देशन में बूथ स्तर तक कमेटियों का गठन किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। जल्द ही बूथ स्तर तक पार्टी संगठन खड़ा कर दिया जाएगा। साजिद अंसारी ने कहा कि सपा नगर निकाय और लोकसभा चुनाव पूरी मजबूती से लड़ेगी।