रेखा नेगी
कोटद्वार। उत्तराखंड का लोक पर्व हरेला जहाँ पुरे प्रदेश में हर्षों उल्लास के साथ मनाया जा रहा है तो वहीँ उत्तराखंड रेजिंग समिति तत्वाधान में मालन खाम क्षेत्र में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रभागीय वनअधिकारी नितिन पंत के निर्देशन में कोटद्वार भाबर के मालन खाम क्षेत्र स्थित हल्दूखाता के मुख्य मार्ग के दोनों ओर 110 अमलतास के पौधों का रोपण किया गया। प्रभागीय वनअधिकारी ने उपस्थित सभी समाज सेवियों तथा स्थानीय निवासियों को हरेला पर्व की सुभकामनाये देते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए की जा रही पहल पर ख़ुशी जाहिर की और कहा की इस प्रकार के कार्यकर्मों के लिए वन विभाग हमेशा आपके साथ खड़ा है। वृक्षारोपण में उत्तराखंड रेजिंग समिति की अध्यक्ष प्रणिता कंडवाल ,बालभारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल एवं विमला कुंदन ट्रस्ट के निदेशक गिरिराज सिंह रावत , रक्तपुरुष दलजीत सिंह , मंजू सिंह , डू समथिंग सोसाइटी के निदेशक मयंक प्रकाश कोठरी , समाज सेवी विकास देवरानी ,श्री पृथ्वी विद्या मंदिर की प्रबंधक मिनाक्षी नैथानी , समाज सेवी नम्रता कंडारी , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संदीप बिष्ट , विकास अंथवाल , विनोद धुलिया ,नगर निगम पार्षद राकेश बिष्ट , पार्षद मनीष भट्ट सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने 110 पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया ।
next kumbh प्रयागराज के बाद अब अगला कुम्भ अब इस जगह लेगगा तैयारी शुरू
next kumbh प्रयागराज महाकुंभ मेला शुरु हो चुका है और इसमें करोड़ों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। कुंभ मेला हिंदू धर्म का सबसे बड़ा और सबसे पवित्र मेला…