उत्‍तराखण्‍ड पौड़ी गढ़वाल

नशे के खिलाफ सामजिक जागरूकता जरुरी : नेगी

” एंटी ड्रग सेल” राठ महाविद्यालय पैठाणी पौड़ी गढ़वाल द्वारा पैठाणी के ग्रामीणों के साथ आयोजित की नशे के खिलाफ जागरूकता गोष्ठी।

पैठाणी । “एंटी ड्रग सेल” राठ महाविद्यालय पैठाणी, पौड़ी गढ़वाल द्वारा नशे के उन्मूलन कार्यक्रम के तहत आज ग्राम सभा पैठाणी में ग्रामवासियों के साथ एक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे अनेक वक्ताओं नें अपने विचार व्यक्त किये । बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए “एंटी ड्रग सेल” के सदस्य डॉ0 वीरेंद चंद नें कहा की समाज में ऐसे कई उदाहरण हैं जिन्होनें समाज में परिवर्तन करके दीखाया हैं, पहाड़ में कई ग्राम सभाएं हैं जहां अब शराब परोसना बंद हो गया है। सदस्य श्री राम सिंह नेगी नें कहा है की गाँव में शराब पीकर शोर किया जाता है लेकिन लोग चुप रहते है, जो समाज के लिये घातक होता है।


सदस्य श्री उमेश चंद्र बंसल नें कहा की नशे से जो आर्थिक जो आर्थिक नुकसान होता है उसकी भरपाई होना बेहद कठिन होता है। डॉ0 अखिलेश कुमार सिंह नें कहा की समाज में नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान जरुरी है । गोष्ठी को महाविद्यालय की छात्र परिषद की अध्यक्ष कु0 गरिमा व सांस्कृतिक सचिव कु0 नेहा नें भी संबोधित किया ।
पुलिस सव-इन्स्पेक्टर श्री रमेश सिंह जयाड़ा नें कहा की पुलिस की तरफ से कई टोल फ्री नंबर दिए गए हैं ऐसे लोग को जो नशे के आदि हो चुके हैं अथवा नशा करनें के बाद समाज में उत्पात मचाते हैं उनकी शिकायत की जा सकती है। पुलिस कर्मी श्री राजेन्द्र सिंह रावत नें कहा की जब तक हम अपनें बच्चों को संस्कार नही देंगे तब तक नशा समाप्त नहीं किया जा सकता है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 जितेन्द्र कुमार नेगी नें कहा की नशा शरीर का नाश करता है ।


अंत में महाविद्यालय के “एंटी ड्रग सेल ” नोडल अधिकारी डॉ0 देव कृष्ण थपलियाल नें सभी ग्रामीण जनता का आभार व्यक्त किया और उम्मीद की कि इस वृहत्तर कार्यक्रम को आगे बढ़ानें में सहयोग मिलेगा।
गोष्ठी में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन श्री सुरेन्द्र सिंह कंडारी, श्री घनश्याम सिंह चौहान, श्री संदीप सिंह गुसाईं, विक्रम सिंह कंडारी विक्की आदि ग्रामीण जन उपलब्ध रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *