संदीप बिष्ट
पौड़ी। उपजिलाधिकारी सदर अबरार अहमद ने जानकारी दी है की पौड़ी जनपद के समस्त विकासखण्ड मुख्यालय में एस०आई०एस० लिमिटेड देहरादून द्वारा सुरक्षा जवान व सुपरवाइजरों की भर्ती की जा रही है। कहा की बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु रोजगार शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिसको लेकर खंड विकास अधिकारियों को शिविर में समुचित व्यवस्था करवाने के निर्देश दिये हैं।
वहीँ एस०आई०एस० लिमिटेड देहरादून के भर्ती अधिकारी विजय पाल मौर्या ने बताया कि 02 व 03 नवंबर, 2023 को विकासखण्ड कोट व 04 नवम्बर को विकासखंड कल्जीखाल में भर्ती शिविर का आयोजन किया गया है तथा 05 नवंबर को कल्जीखाल, 06 व 07 नवंबर खिर्सू , 08 व 09 नवंबर पौड़ी, 10 व 11 नवंबर पाबौ और 13 नवंबर व 14 नवंबर को थलीसैंण में भर्ती शिविर का आयोजन किया जाएगा। कहा कि रोजगार भर्ती शिविर में चयनित युवकों का ऑनलाइन पंजीकरण किया जाएगा। जिन्हें प्रशिक्षण व ट्रैनिंग के लिए एस0आई0एस0 ट्रैनिंग सेंटर देहरादून भेजा जाएगा। साथ ही जानकारी दी की शिविर में 21 वर्ष से 36 वर्ष के बीच के युवा शामिल हो सकते है। जिसमे सुरक्षा जवान के लिए 10वीं पास तथा सुपरवाइजर के लिए 12वीं पास और कम्प्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक बेरोजगार युवा उक्त तिथियों में ब्लॉक स्तर पर प्रतिभाग कर सकते है ।
सिंथेटिक ट्रैक अब बन गया है स्मार्ट ट्रैकः रेखा आर्या
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में स्थित सिंथेटिक ट्रैक अब स्मार्ट ट्रैक बन गया है। गुरुवार को खेल मंत्री रेखा आर्या ने ट्रैक का निरीक्षण किया। खेल मंत्री ने बताया कि…