संदीप बिष्ट
कोटद्वार। कोटद्वार शिवपुर निवासी विजेंद्र मैंदोला एवम मेघना मैन्दाला की पुत्री शुभाकीर्ति ने नगर निगम कोटद्वार की काशीरामपुर तल्ला स्थित गौशाला में अपना जन्मदिन मनाकर आवारा पशुओं प्रति समाज को सुंदर सन्देश दिया। बेजुवान जानवरों और कड़क पहाड़ी खेल प्रोत्साहन समिति की एनिमल रेस्क्यू टीम के बीच अपना 17 वाँ जन्मदिन मनाकर शुभाकीर्ति ने अत्यंत ख़ुशी प्रकट की। उन्होंने पशुओं के प्रति प्रेम और लगाव के लिए पूरा श्रेय अपने माता -पिता को दिया। आवारा कुत्तों और पशुओं को भोजन एवम पानी वितरण करते हुए कहा की उनका सपना था की एक दिन आवारा पशुओं के बीच जन्मदिन मनाये। इसलिए चाहती थी कि अपने जन्मदिन पर सिर्फ दोस्त और परिवार ही नहीं, बल्कि इन बेचारे जानवरों को भी खुशी मिले जिनको इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है। साथ ही सभी से आह्वान किया की हम सभी लोगों को अपने बच्चों के जन्मदिन बेजुवान जानवरों के साथ मनाने का प्रयास करना चाहिए जिससे पशुओं को चारा मिल सकेगा और आपके बच्चे को गौ सेवा का पुण्य।
वहीँ शुभाकीर्ति की माँ मेघना मैदोला ने अपनी बेटी को आवारा पशुओं के बीच केक खिलाकर शुभकामनाये देते हुए कहा की किसी भी प्रकार की सेवा करने के लिए मन में सकारत्मक विचार उत्पन्न होते है। कहा की यही विचार ईश्वर का सन्देश होता है और यह हम पर है की हम उसे गलत ठेराते है या सही। शुभाकीर्ति ने केक काटने के बाद जानवरों को चारा, पानी तथा आवारा कुत्तों को ब्रेड और दूध तथा दवाई के लिए धनराशि कड़क पहाड़ी की एनिमल रेस्क्यू टीम के सुपुर्द की।
इस अवसर पर कड़क पहाड़ी खेल प्रोत्साहन समिति के अध्यक्ष बबलू नेगी कड़क पहाड़ी, वरिष्ठ समाज सेवी संजीव थपलियाल, कड़क पहाड़ी की रेस्क्यू टीम के सदस्य पशु प्रेमी विक्रांत भंडारी , सत्य प्रकाश ढौंडियाल, शालू रावत, रुचि नेगी,नीरज, प्रियांशु, मनीष, राहुल, सूरज, आदित्य, लक्की कोटनाला आदि उपस्थित रहे।