वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप नेगी ने निभाया मानवता का धर्म, एस.डी.पी डोनेट कर बचाई युवक की जान

संदीप बिष्ट
देहरादून। थाना डालनवाला देहरादून में वरिष्ठ उपनिरीक्षक के पद पर तैनात तेज तरार एवं अपने मानवीय कार्यों एवं पुलिस सेवा के दौरान निष्पक्ष छवि के लिए जाने जाते है। पूर्व में थाना कोटद्वार, हरिद्वार , रानीपोखरी सहित कई स्थानों में में वरिष्ठ उपनिरीक्षक के पद पर रहकर सेवाएं दे चुके है। प्रदीप नेगी लोगो के जीवन की रक्षा के लिए नियमित रक्तदान को भी अपना कर्तव्य समझते है। जरुरत पड़ने पर प्रत्येक 3 माह के बाद नियमित रक्तदान करते है। अभी तक 18 बार रक्तदान कर चुके प्रदीप नेगी ने मात्र एक फ़ोन कॉल पर कैलाश हॉस्पिटल में ऐडमिट डेंगू पेशेंट प्रवीन सिंह बर्तवाल को प्लेटलेट्स की कमी होने एस.डी.पी डोनेट किया। डेंगू पेशेंट की प्लेटलेट्स 8000 से कम हो गई थी जिसकारण मरीज का जीवन ख़तरे में आ चूका था। प्रदीप नेगी कहा की अपनें पुलिस मित्र सहयोगियों को भी रक्तदान का महत्व समझाते हुए रक्तदान के लिए प्रेरित करते हैं तो भला कैसे पीछे रहते इसलिए तुरंत अस्पताल पहुँच कर पूरी 90 मिनट की जाँच के पश्चात 19 वां रक्तदान तथा पहला एस.डी.पी डोनेट किया। कहा की रक्त की किसी को भी जरुरत पड़ सकती है इसलिए हम सभी को स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति जागरूक होना होगा। बता दें की हरिद्वार में पोस्टिंग दौरान भी प्रदीप नेगी मानवीय सेवाओं का परिचय दे चुके है। जानकारी के अनुसार कई बार ऐसे वक्या सामने देखने को मिले है की हरिद्वार घूमने आए हुए बुज़र्ग दंपति में से किसी एक की मृत्यु हो जाने पर पैसे के आभाव में प्रदीप नेगी द्वारा साथियों के साथ मिलकर कई बुजुर्गों से लेकर लावारिसों की अंतियोष्टि कर मानवता का धर्म निभाया गया। कर्तव्यनिष्ठ एवं अनुशासित रक्तदानी मित्र पुलिस की मानव सेवा भाव से दूसरों को नया जीवन उपहार में देने के लिए किये गए कार्य पर रक्तपुरष दलजीत सिंह ने कहा की “जब दुनिया जश्न मनाती है, तब खाकी फर्ज निभाती है ।

जब दुनिया दुःख से सहम जाती है , तब भी खाकी आगे आकर अपना फ़र्ज़ निभाती है “।

वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप नेगी द्वारा मानव सेवा एवं रक्तदान के प्रति समर्पण भाव उत्तराखंड मित्र पुलिस के जवानो एवं अन्य लोगों के प्रेरणादायक सिद्ध होगा। साथ ही डेंगू के बढ़ते खतरे को देखते हुए अधिक से अधिक जनमानस को आवश्यकता पड़ने पर आगे आकर सिंगल डोनर प्लेटलेट्स (एस.डी.पी) डोनेट करने की अपील की।

  • Rekha Negi

    Related Posts

    भैरव अष्टमी के उपलक्ष में जूना अखाड़ा भैरव मंदिर हरिद्वार में होगा श्री आंनद भैरव जी महाराज का रूद्राभिषेक,,,

    श्री पंचदस नाम जूना भैरव अखाड़ा अखाड़ा हरिद्वार मायापुरी के अंतर्गत स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ श्री आनंद भैरव मंदिर के मध्य आज 23 नवंबर 2024 को श्री काल भैरव अष्टमी…

    हंटर हाउस पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ वन्यजीव संरक्षण के लिए भी महत्वपूर्ण : जिलाधिकारी

    जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने  जिला मुख्यालय पौड़ी के निकट नवनिर्मित हंटर हाउस का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने पर्यटन, वन, शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ प्रसिद्ध शिकारी…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *