सीनियर सिविल जज /सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल ने किया श्रम सुविधा केंद्र और आशा किरण नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र का औचक निरीक्षण
संदीप बिष्ट
कोटद्वार। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल एवं माननीय जिला जज अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल के आदेशानुसार नालसा (नशीली दवाओं के दुरुपयोग से पीड़ितों के लिए कानूनी सेवाएं एवं नशीली दवाओं के खतरे का उन्मूलन ) योजना 2015 के तहत जनपद पौड़ी गढ़वाल के अंतर्गत स्थित पुनर्वास केंद्रों / नशा मुक्ति केंद्रों का जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मुख्य चिकित्सा अधिकारी पुलिस अधिकारी और जिला प्रशासन के अधिकारी के साथ निरीक्षण किया गया।
अकरम अली सीनियर सिविल जज / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल ने डॉ आशीष गुसाईं नोडल (अधिकारी राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम) पौड़ी, अकरम खान इंस्पेक्टर कोतवाली कोटद्वार ,सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार, कांस्टेबल विद्या मेहता ,सतीश शर्मा तथा मनमोहन देवली के साथ आशा किरण नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीनियर सिविल जज ने पाया की नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र में 28 नशा पीड़ित युवा भर्ती है जिसमे अधिकांश शराब और स्मैक से पीड़ित है। पूछे जाने पर नशा पीड़ितों ने दोस्ती को नशे की लत की वजह बताया। सीनियर सिविल जज ने नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र के संचालक को नशा पीड़ितों के लिए ऑउटडोर एक्टिविटी आयोजित कराने का सुझाव दिया जिससे भर्ती युवाओं में प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास हो और उनका ध्यान नशे से दूर रहे।
नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र के निरीक्षण से पूर्व उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के माह मई 2023 के प्लान ऑफ एक्शन के बिंदु संख्या आठ के अनुपालन में सीनियर सिविल जज /सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल ने कार्यालय सहायक श्रम आयुक्त मोहल्ला जौनपुर अपर कालावड निकट डिग्री कॉलेज कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल में संचालित श्रम सुविधा केंद्र के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों काऔचक निरीक्षण किया।
इसी क्रम में सीनियर सिविल जज /सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कोटद्वार स्टील्स फैक्ट्री जशोधरपुर में फैक्ट्री श्रमिकों के लिए विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया । उक्त शिविर में श्रमिकों श्रम कानून की जानकारी तथा श्रम विभाग से संचालित योजनाओं के विषय में जानकारी दी गई। कोटद्वार स्टील्स फैक्ट्री के प्रबंधक अरुण बहुगुणा ने बताया की फैक्ट्री में श्रमिकों की सुरक्षा और हितों का पूर्ण ध्यान रखा जाता है और श्रमिक यहाँ खुशी से कार्य करते है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित विधिक जागरूकता शिविर तथा श्रम सुविधा केंद्र और आशा किरण नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र के औचक निरीक्षण में पी. एल. वी संदीप बिष्ट तथा दीपक रावत ने सहयोग किया।