सड़क सुरक्षा सह जागरूकता अभियान के तहत स्कूली बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

कोटद्वार। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशन एवम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशों के अनुपालन में तालुका विधिक सेवा समिति कोटद्वार के सचिव /न्यायिक मजिस्ट्रेट इशांक राजपूत के मार्ग दर्शन में सड़क सुरक्षा सह जागरूकता अभियान के तहत कोटद्वार मालवीय उद्यान में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली आरंभ करने से पूर्व न्यायिक मजिस्ट्रेट ने सड़क सुरक्षा सह जागरूकता अभियान के तहत विद्यालयों में आयोजित निबंध एवम चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम एवम द्वीतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के साथ विद्यालय की नुकड़ नाटक टीम को भी सम्मानित किया।


प्रातः ठीक 8:00 बजे राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज एवम आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज के बच्चे जागरूकता रैली के लिए एकत्र हुए। न्यायिक मजिस्ट्रेट के मार्गदर्शन में सड़क सुरक्षा सह जागरूकता अभियान रैली मालवीय उद्यान से आरम्भ होकर झंडा चौक में रुकी जहाँ राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सड़क सुरक्षा पर नुकड़ नाटक के माध्यम से आम जनमानस को जागरूक किया। जिसमे विशेषकर सड़क सुरक्षा ज़ेबरा कोर्स्सिंग ,रेड लाइट जम्प, नशे की हालत में गाड़ी चलाना,ट्रिपल राइडिंग, तेज रफ़्तार से गाड़ी चलाना आदि पर लोगो का ध्यान केन्द्रित किया।

नुकड़ नाटक के समापन के बाद रैली झंडा चौक से बद्रीनाथ मार्ग होते हुए मालवीय उद्यान पहुंची । जहाँ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से पी.एल.वी संदीप बिष्ट ने स्कूली बच्चों से आह्वान किया की सड़क सुरक्षा सह जागरूकता अभियान के दौरान सीखी गई जानकारी अपने परिवार, रिश्तेदार एवम पड़ोसियों के साथ साझा करें जिससे सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान को सफल बनाया जा सके। साथ ही पुलिस टीम से यातायात उपनिरीक्षक संतोष कुमार एवम उपनिरीक्षक रामकरण ने स्कूली बच्चो को यातायात से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारीयाँ दी। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से पी.एल.वी रेखा देवी, हरपाल , राखीपाल , दीपक रावत उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *