
सतपुली । पांच विकासखंडों के केंद्र बिंदु सतपुली बाजार में नियमित आधार केंद्र खोलने को लेकर गुरुवार को विभिन्न संगठनों, जनप्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों द्वारा उपजिलाधिकारी सतपुली के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा गया ।
इस दौरान सतपुली व्यापार मंडल, नगर कांग्रेस, ग्राम प्रधान पूर्व प्रधान व स्थानीय लोगों द्वारा तहसील में पहुंचकर ज्ञापन के माध्यम से बताया कि सतपुली पांच विकासखंडों का मुख्य बाजार है जहां पर लोग रोजमर्रा की सामग्री लेने पहुंचते हैं ।
यह भी पढें:मुख्यमंत्री ने किया ऊर्जा संचय समागम कार्यक्रम को वचुअर्ली संबोधित
सतपुली में नियमित आधार केंद्र होने से सैकड़ो गांव के लोगों को सुविधा मिलेगी। वहीं बताया कि कुछ दिन पहले तहसील में लगे तीन दिन के आधार कैंप में सैकड़ो लोग पहुंचे थे लेकिन कुछ ही लोगों का आधार का लाभ मिल पाया जिससे क्षेत्र के ग्रामीण अभी भी परेशान है । साथ ही बताया कि नगर पंचायत सतपुली में बंदरों का आतंक है जो लोगों को नुकसान पहुंचा रहे हैं ।
इस दौरान उप जिलाधिकारी सतपुली अनिल चन्याल ने कहा कि सतपुली में नियमित आधार केंद्र खोलने व बंदरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए जिलाधिकारी से वार्ता कर उचित कार्यवाही की जायेगी ।
इस दौरान प्रांतीय व्यापार मंडल जिला संगठन मंत्री मनीष खुगशाल स्वतंत्र, व्यापार मंडल अध्यक्ष जयदीप नेगी, कोषाध्यक्ष सुनील डंडरियाल, उपाध्यक्ष आनंदमणि बलूनी, कांग्रेस जिला सचिव पूरण जैरवाण, नगर अध्यक्ष सुरजन रौतेला, मंडलम अध्यक्ष चंद्रमोहन सिंह रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य किरन रौतेला, पूर्व प्रधान जगदंबा डंगवाल, रविन्द्र कुमार, हरि सिंह, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय रावत, एडवोकेट सुमित रावत, रणधीर सिंह, त्रिलोक सिंह नेगी, गंगा सिंह बिष्ट, अखिलेश कुमार, संदीप डोबरियाल, शक्ति लिंगवाल, अमन रावत सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।