हरेला पर्व के तहत नर्मदेश्वर शिव मंदिर प्रांगण में हुआ पौधरोपण

रेखा नेगी
कोटद्वार। हरेला पर्व के तहत काशीरामपुर तल्ला के नर्मदेश्वर शिव मंदिर प्रांगण में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वरिष्ठ समाज सेवी संजीव थपलियाल एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल के पी.एल.वी संदीप बिष्ट के निर्देशन में नर्मदेश्वर शिव मंदिर प्रांगण में विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपे गए। इस अवसर पर समाज सेवी संजीव थपलियाल ने युवाओं को हरेला पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा की हम सभी को पर्यावरण के प्रति जागरूक होना होगा। पेड़ हमारे जीवन का लिए अनिवार्य तथा वृक्षों बगैर हमारा अस्तित्व अकल्पनीय है। वृक्षारोपण से पृथ्वी के परिस्थिति तंत्र का संरक्षण होता है तथा वृक्षारोपण से सभी मानवता व परिस्थितिकी तंत्र का संरक्षण तथा मानवता व् अन्य जीवों को पोषण होता है। वृक्ष हमे ऑक्सीजन , वायु गुणवत्ता , जलवायु में मदद , जल संरक्षण , मिट्टी का संरक्षण एवं वन्य जीवों को सहायता भी प्रदान करते है। इसके अतिरिक्त वृक्ष हमे जीवन हेतु आवश्यक खाना आश्रय अवं दवाईयाँ भी प्रदान करता है। कहा की इसलिए हमे वृक्षों का रोपण और संरक्षण अवश्य ही करना चाहिए। इस अवसर पर कड़क पहाड़ी खेल प्रोत्साहन समिति के अध्यक्ष बबलू नेगी “कड़क पहाड़ी”, सार्थक थपलियाल , मिरदुल ,कार्तिक ,विकास,अमन ,आदी राणा तथा युवा समाज सेवी विक्रांत भंडारी ने सहयोग किया।

  • Related Posts

    जिला उद्योग केन्द्र हरिद्वार की ओर से महिलाओं को दी जा रही है मूंज घास से उत्पादों को निर्मित करने की ट्रेनिंग

    जिला उद्योग केन्द्र हरिद्वार की ओर से महिलाओं को दी जा रही है मूंज घास से उत्पादों को निर्मित करने की ट्रेनिंग – कलम की पहल

    लालढांग पंचायत घर पर हुई आशा ग्राम संगठन की बैठक आयोजित, हेमा नेगी ने की अध्यक्षता

    हरिद्वार/लालढांग। आज लालढांग पंचायत घर पर आशा ग्राम संगठन की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता हेमा नेगी द्वारा की गयी. आज की बैठक में रीप परियोजना को लेकर चर्चा…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *