संदीप बिष्ट
कोटद्वार। राष्ट्र के दिव्यांगों को समर्पित संस्था समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मण्डल (सक्षम) कोटद्वार के कार्यकर्ताओं ने कोटद्वार झंडीचौड़ स्थित आदि शंकरा दिव्यांग विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे दिव्यांग बच्चों के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। रक्षाबंधन कार्यक्रम का शुभारंभ दीप ज्योति और संगठन मंत्र के आरंभ हुआ। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की संचालिका रिनी लखेडा एवं हेमा जदली को सक्षम का प्रतीक चिन्ह एवं शॉल सम्मान स्वरूप भेंट किया गया।
सक्षम के कार्यकर्ताओं ने दिव्यांग बच्चों से रक्षासूत्र बंधवाकर सभी बच्चों को मिष्ठान एवं फल वितरित किये। कार्यक्रम के दौरान झंडीचौड क्षेत्र के अन्य दिव्यांग पुरुष एवं महिलायें ने भी रक्षासूत्र कार्यक्रम में भाग लिया। सक्षम के अध्यक्ष योगम्बर रावत ने कहा की कार्यक्रम का आयोजन दिव्यांग बच्चों के प्रति स्नेह और समाज में समर्पण की भावना को प्रकट करने के उद्देश्य से किया गया। उन्होंने बच्चों को उपहार स्वरुप पानी की बोतल भेंट करते हुए सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। आयोजित रक्षाबंधन कार्यक्रम में विद्यालय की संचालिका रिनी लखेडा एवं हेमा जदली ने दिव्यांग बच्चों को रक्षासूत्र का उद्देश्य और महत्व समझाया। इस अवसर पर सक्षम उपाध्यक्ष सुदीप बौंठियाल, युवा प्रमुख रूप सिंह एवं सचिव विपुल उनियाल आदि उपास्थित रहे।