लोहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर रन फॉर यूनिट कार्यक्रम का हुआ आयोजन

राष्ट्र की स्वतंत्रता एवं एकता को संरक्षित एवं सुदृढ़ करने और समर्पण की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से लोहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में जनपद में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिला कार्यालय में जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने, विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी ने कर्मचारियीं तथा अधिकारीयों को शपथ दिलाई कि हम राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करेंगे और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करेंगे।

यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहे हैं जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका।  सभी ने अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प लिया।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी पीएल शाह, परियोजना निदेशक केएन तिवारी, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, जिला पंचायतराज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

  • Related Posts

    PRESS CLUB HARIDWAR के चुनाव का हुआ आगाज, 30 ने लिया नामांकन पत्र

    PRESS CLUB HARIDWAR नामांकन के साथ प्रेस क्लब चुनाव का आगाज हो गया है। प्रेस क्लब अध्यक्ष पद के लिए तीन व महासचिव पद के लिए दो सदस्यों ने नामांकन…

    NUJ UTTARAKHAND के निवर्तमान एवं वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष ने विजन और मिशन पर क्यों हुए सख्त……!

    NUJ UTTARAKHAND की अल्मोड़ा जनपद इकाई द्वारा यूनियन की नवनिर्वाचित प्रदेश कार्यकारिणी के अभिनंदन समारोह का आयोजन नगर के एक स्थानीय होटल में किया गया।’ इस दौरान एनयूजे के निवर्तमान…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *