rudarparyag news केदारघाटी में 27 युवाओं ने लिया पर्यटक गाइड का प्रशिक्षण

रुद्रप्रयाग। भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी द्वारा ऊखीमठ ब्लॉक के गांवों में पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ाने का प्रशिक्षण दिया गया। पर्यटन से जुड़े गांव सारी, उषाड़ा, दिलणा, ब्यूंखी, दैड़ा मस्तूरा, पाव, हुड्डू, मक्कू आदि गांवों के 27 महिला व पुरूषों को 10 दिवसीय यात्रा एवं पर्यटक गाइड के लिए प्रशिक्षित किया गया।

 

संस्थान के निदेशक किशन सिंह रावत ने बताया कि उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग आरसेटी पहली आरसेटी है जिसने यात्रा पर्यटक गाइड का प्रशिक्षण किया है।

उन्होंने बताया कि करीब 15 किमी पुराने टैक से होते हुए प्रशिक्षणार्थी को उषाड़ा गांव से चाकुलधार, खामीधार, विनायकधार, झण्डीधार समुद्रतल से करीब 10000 फीट की ऊंचाई से देवरियाताल होते हुए सारी गांव तक पैदल ट्रैक करवाया गया। जिससे सभी प्रशिक्षणार्थियों ने कई नई जानकारी जुटाई। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम बीते 26 मार्च से 4 अप्रैल तक किया गया।

यह भी पढें:uttarkashi news उत्तरकाशी हर घर नल हर घर जल योजना के अंतिम चरण में रुकावट, ठेकेदार और मजदूरों को पुलिस की सुरक्षा की मांग

प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर एवरेस्ट विजेता तथा 10 वर्ल्ड रिकार्ड बनाने वाले पर्वतारोही मनीष कसनियाल द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को पर्यटन गाइड से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। साथ ही पर्यटक गाइड की अहम भूमिका, पर्यटक के साथ गाइड का व्यवहार, क्षेत्र में बने मन्दिरों, पौराणिक धरोहरों, साहसिक पर्यटन, साहसिक खेल तथा ट्रैक के दौरान महत्वपूर्ण जरूरतों की जानकारी, माउन्टेन मैनर, माउन्टेन हैजार्ड, प्राथमिक चिकित्सा, सीपीआर आदि की जानकारी दी गई। आरसेटी के प्रशिक्षक एवं कार्यक्रम संयोजक वीरेन्द्र बर्त्वाल द्वारा भी प्रशिक्षणार्थियों को समय प्रबंधन, मार्केट सर्वे, जोखिम प्रबंधन सहित, उद्यमिता विकास स्वरोजगार चयन तथा पर्यटन के साथ जूड़ी स्वरोजगार के बारे में बताया गया।

 

उन्होंने कहा कि हिमोत्थान सोसायटी द्वारा क्षेत्र कई होम स्टेट तैयार किए जा रहे हैं। आरसेटी इन लोगों को यात्रा से जुड़ी विभिन्न स्वरोजगारपरक गतिविधियों में प्रशिक्षण देगी। एसीबीआई सहायक महाप्रबंधक बाबुराम धीरेन एसबीआई स्थानीय प्रधान कार्यालय दिल्ली द्वारा बताया गया कि एसबीआई आरसेटी द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रयासरत है।

 

उन्होंने कहा देवभूमि के इन सुंदर गांवों में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। जिसे प्रशिक्षण के जरिए युवक-युवतियों को पर्यटन के गुर सीख कर आगे आने की जरूरत है। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए किए। प्रशिक्षण के मूल्यांकन के लिए राष्ट्रीय आरसेटी श्रेष्ठता केंद्र द्वारा भेजी गई टीम द्वारा प्रशिक्षण मूल्यांकन किया गया जिसमें लिखित तथा मौखिक परीक्षा का भी आयोजन किया जिसमें सभी प्रशिक्षु पास हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *