रोटरी क्लब ने किया अमृत कला प्रतियोगिता का आयोजन

संदीप बिष्ट
कोटद्वार। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत रोटरी क्लब द्वारा अमृत कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कला प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के लगभग 40 छात्र – छात्राओ ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता की थीम ‌भारत अमृत काल- पिछला एक दशक का सफर रही।
नजीबाबाद रोड स्थित रोटरी भवन मे रोटरी अध्यक्ष कुलदीप अग्रवाल ने प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता से भविष्य के कलाकारो की प्रतिभा को निखारने मे सहायता मिलती है। कहा की प्रतियोगिता थीम बच्चो को भारत सरकार की विभिन्न कल्याणकारी परियोजनाओ एवं उपलब्धियों से हमारे देश पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभाव के विषय में जागरूक करना था। कार्यक्रम की संयोजक बीना रावत ने कहा की रचनात्मक प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चो के अन्दर के कलाकार को प्रोत्साहन देना है। प्रतियोगिता मे राजकीय कन्या इण्टर कालेज पाठशाला ,क्रेडिल प्ले पब्लिक स्कूल, महर्षि कण्व विद्या निकेतन,श्री पृथ्वी विद्या मन्दिर व रोहित अग्रवाल सरस्वती विद्या इण्टर कालेज के 40 छात्र -छात्राओ ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान बनाई गई सर्वश्रेष्ठ 25 कलाकृतियो को मण्डल स्तर पर भेजा गया। महर्षि कण्व विद्या निकेतन की कु.आंचल ने प्रथम,साहिल बिष्ट ने द्वितीय ,रोहित अग्रवाल सरस्वती विद्या इण्टर कालेज उमरावनगर की वैदेही रावत व महर्षि कण्व विद्या निकेतन के हिमांशु बिष्ट ने तृतीय तथा रोहित अग्रवाल सरस्वती विद्या इण्टर कालेज उमरावनगर के निशित रावत ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। प्रतियोगिता के निर्णायक शिल्पी नेगी,रेनू गौड़ व विवेक चौहान रहे। इस अवसर पर रोटरी सचिव प्रतिभा गुप्ता, संध्या नेगी, अनीत चावला, वाई.पी. गिलरा, विजय कुमार माहेश्वरी, डी.पी सिंह, अशोक अग्रवाल ,अनिता गिलरा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *