संदीप बिष्ट
कोटद्वार। रोटरी क्लब कोटद्वार ने महर्षि दयानंद सरस्वती शिशु मंदिर देवरामपुर के साथ संयुक्त रूप से मिलकर विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण कर हरियाली के प्रतिक हरेला पर्व मनाया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों एवं क्लब के पदाधिकारियों तथा सदस्यों ने विभिन्न प्रजातियों के पौधे जैसे जामुन, आंवला ,कनेर,ईंडिका सावनी, टिकोमा गोरी चोरी, बोगन बेलिया,रूद्राक्ष, दालचीनी,सागवान आदि फलदार एवं छायादार पोधो का रोपण किया। साथ ही विद्यालय के बच्चों द्वारा पर्यावरण संरक्षण सम्बंधित पोस्टर प्रदर्शनी लगाकर पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया गया। रोटरी अध्यक्ष कुलदीप अग्रवाल ने वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा की धरती को बचाने के लिए पौधारोपण व संरक्षण अति आवश्यक है । कहा कि प्रकृति व पर्यावरण के संरक्षण को लेकर मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य बीरेंद्र सिंह ने क्लब के सभी सदस्यो का धन्यवाद करते हुए रोपित वृक्षो के संरक्षण का जिम्मेदारी ली। वृक्षारोपण कार्यक्रम में क्लब सचिव प्रतिभा गुप्ता,संयोजक अमित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सचिन गोयल ने विचार व्यक्त किए तथा संयोजन अमित अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर वाई.पी. गिलरा, संजीव अग्रवाल, मनीष अग्रवाल ,धीरजधर बछवाण, ज्योति स्वरूप उपाध्याय,विजय कुमार माहेश्वरी जूनियर, राजेश गुप्ता, धनेश अग्रवाल ,डाॅ एन पी पोखरियाल, डाॅ के एस नेगी,इनरव्हील अध्यक्ष ललिका गोयल,सोनिया अग्रवाल,शिल्पी अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, मोनिका अग्रवाल,सीमा उपाध्याय, मीना अग्रवाल ,प्रभा पोखरियाल आदि उपस्थित रहे।