उत्‍तराखण्‍ड कोटद्वार न्यूज़ पौड़ी गढ़वाल

रोटरी क्लब कोटद्वार व इनव्हील क्लब ने बाढ़ से प्रभावितों को बाँटी राहत सामग्री

संदीप बिष्ट
कोटद्वार। रोटरी क्लब कोटद्वार व इनव्हील क्लब ने अतिवृष्टि एवं बादल फटने के कारण खो नदी मे आयी बाढ़ से प्रभावित हुए गाड़ीघाट, झूलापुल बस्ती के आपदा पीड़ित 20 परिवारो को जरूरत के अनुसार सामान वितरित किया। रोटरी क्लब के अध्यक्ष कुलदीप अग्रवाल ने जानकारी दी कि रोटरी भवन नजीबाबाद रोड कोटद्वार मे कोटद्वार आपदा ग्रसित क्षेत्र के 20 परिवारो को उनकी जरूरत के मुताबिक राशन,प्रेशर कुकर,बर्तन, गैस चूल्हा कम्बल, गद्दे,फोल्डिंग बैड इत्यादि सामान बांटा गया। कहा की आगे भी जरूरत के मुताबिक क्लब की ओर से सामान बांटा जायेगा। कार्यक्रम के संयोजक ऋषि ऐरन व सचिन गोयल रहे । इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष लतिका गोयल ने भी आपदा पीड़ितों की मदद के लिए पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सचिव प्रतिभा गुप्ता ,विजय कुमार माहेश्वरी सीनियर, विपिन बक्शी, वाई पी गिलरा,अनीत चावला, गोपाल बंसल , धनेश अग्रवाल, अशोक अग्रवाल , अनुराग अग्रवाल,अमित अग्रवाल, इनरव्हील सचिव सीमा उपाध्याय, रेनू अग्रवाल,बीना ऐलावादी आदि सदस्य उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *