संदीप बिष्ट
कोटद्वार। रोटरी क्लब कोटद्वार द्वारा विगत 13 अगस्त 2023 को खो नदी मे आयी बाढ़ से प्रभावित कुष्ठ आश्रम मे रहने वाले आपदा पीड़ित कुष्ठ रोग से ग्रसित परिवारो को उनकी जरुरत के अनुसार सामग्री वितरित की गई। कुष्ठ रोगियों की परेशानी को कम करने के लिए क्लब द्वारा टीन शेड स्थापित किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष कुलदीप अग्रवाल ने जानकारी दी की काशीरामपुर तल्ला स्थित कुष्ठ आश्रम कोटद्वार मे आपदा ग्रसित परिवारो को उनके जरूरत के अनुसार राशन,कुकर,बर्तन, कम्बल, गद्दे,फोल्डिंग बैड इत्यादि सामान बांटा गया तथा कुष्ठ रोगियों के लिए टीन शेड बनाकर तैयार किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक सचिन गोयल, सचिव प्रतिभा गुप्ता ,कोषाध्यक्ष सचिन गोयल ,विजय कुमार माहेश्वरी सीनियर, विपिन बक्शी, वाई.पी.गिलरा,अनीत चावला, गोपाल बंसल, धनेश अग्रवाल, अनिल भोला, अनुराग अग्रवाल, मनीष अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
भैरव अष्टमी के उपलक्ष में जूना अखाड़ा भैरव मंदिर हरिद्वार में होगा श्री आंनद भैरव जी महाराज का रूद्राभिषेक,,,
श्री पंचदस नाम जूना भैरव अखाड़ा अखाड़ा हरिद्वार मायापुरी के अंतर्गत स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ श्री आनंद भैरव मंदिर के मध्य आज 23 नवंबर 2024 को श्री काल भैरव अष्टमी…