रोटरी क्लब ने हर्षोउल्लास के साथ मनाया स्वतन्त्रता दिवस

संदीप बिष्ट
कोटद्वार। आजादी के अमृत महोत्सव एवं 77 वें स्वतन्त्रता दिवस पर रोटरी क्लब कोटद्वार ने रोटरी भवन मे तिरंगा झण्डा फहराया। नजीबाबद रोड स्थित रोटरी भवन में रोटरी क्लब के अध्यक्ष कुलदीप अग्रवाल ने झण्डा रोहण करते हुए सभी से देश के प्रति समपर्ण भाव रखने का आग्रह किया। इस अवसर पर सीमा उपाध्याय ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन विपिन बक्शी ने किया।
इस अवसर पर उपसचिव डी.पी सिंह,कोषाध्यक्ष सचिन गोयल,विजय कुमार माहेश्वरी सीनियर,वाई पी गिलरा,गोपाल बंसल ,धनेश अग्रवाल,अशोक अग्रवाल,डाॅ.एन.पी पोखरियाल,डाॅ.के.एस नेगी,ज्योति स्वरूप उपाध्याय,ऋषि ऐरन,धीरजधर बछवान,विजय कुमार माहेश्वरी जूनियर,इनरव्हील अध्यक्ष लतिका गोयल, सीमा उपाध्याय,मीना,सोनिया आदि सदस्य उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    जिला उद्योग केन्द्र हरिद्वार की ओर से महिलाओं को दी जा रही है मूंज घास से उत्पादों को निर्मित करने की ट्रेनिंग

    जिला उद्योग केन्द्र हरिद्वार की ओर से महिलाओं को दी जा रही है मूंज घास से उत्पादों को निर्मित करने की ट्रेनिंग – कलम की पहल

    लालढांग पंचायत घर पर हुई आशा ग्राम संगठन की बैठक आयोजित, हेमा नेगी ने की अध्यक्षता

    हरिद्वार/लालढांग। आज लालढांग पंचायत घर पर आशा ग्राम संगठन की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता हेमा नेगी द्वारा की गयी. आज की बैठक में रीप परियोजना को लेकर चर्चा…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *