मोदी और धामी के नेतृत्व में हो रहा विकास: गुप्ता

रुड़की।  आकाशदीप कॉलोनी में भाजपा ने जनसंपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व प्रदेश प्रवक्ता मयंक गुप्ता ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अथक प्रयासों से लगातार प्रदेश में विकास कार्य हो रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज भारत विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री लोकसभा हरिद्वार प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा उनके मुख्यमंत्री काल में चलाई गई आयुष्मान योजना का लाभ आज पूरा प्रदेश उठा रहा है। जिसमें 5 लाख तक का निशुल्क इलाज हर व्यक्ति कर सकता है। इससे पूर्व यदि कोई गरीब बीमार हो जाता था तो उसको अनेकों मुसीबत का सामना करना पड़ता था।

 

लेकिन इस योजना से वह अब निशुल्क इलाज करवाकर आर्थिक व मानसिक चिंता से मुक्त हुआ है। रुड़की विधानसभा सहसंयोजक डॉ. सौरभ गुप्ता ने बताया कि भाजपा द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सर्व धर्म के लोगों को समान रूप से मिल रहा है।

यह भी पढ़ें:लोकसभा सामान्य निर्वाचन में शतप्रतिशत मतदान के लिए जीबी पंत धुड़दौड़ी के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को प्रेरित

उन्होंने सभा में स्थित सभी लोगों से आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष संजीव तोमर, संजय त्यागी, सागर गोयल, अक्षय प्रताप सिंह ,विनीत प्रजापति, एडवोकेट नवीन जैन, वल्लभ टेक, अनुज अत्रे ,प्रदीप त्यागी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रतिभा चौहान, ममता राणा, पुष्पा बुधाकोटी, हेमा बिष्ट, बसंती देवी, पार्षद विवेक चौधरी आदि मौजूद रहे।

  • Related Posts

    भैरव अष्टमी के उपलक्ष में जूना अखाड़ा भैरव मंदिर हरिद्वार में होगा श्री आंनद भैरव जी महाराज का रूद्राभिषेक,,,

    श्री पंचदस नाम जूना भैरव अखाड़ा अखाड़ा हरिद्वार मायापुरी के अंतर्गत स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ श्री आनंद भैरव मंदिर के मध्य आज 23 नवंबर 2024 को श्री काल भैरव अष्टमी…

    द्वारीखाल प्रमुख महेंद्र सिह राणा ने देवल भोलेनाथ मन्दिर में पूजन कर लिया आशीर्वाद

    संदीप बिष्ट द्वारीखाल। विकास खण्ड कल्जीखाल के ग्राम देवल में शिव मन्दिर जीर्णोधार के तीन दिवसीय पूजन कार्यक्रम में प्रमुख महेन्द्र सिह राणा ने पूजा अर्चना कर भोलेनाथ का आर्शीवाद…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *