मानसून की पहली बारिश से सड़कें और मोहल्ले हुए जलमग्न, बिजली उपकेंद्र हुआ बाधित

नजीबाबाद क्षेत्र थाना मंडावली ग्राम भागुवाला में मानसून की पहली बारिश से ग्राम भागुवाला की सड़के मोहल्ले जलमग्न हो गए हैं। वही बरसात की पहली बारिश ने ग्राम भागुवाला के विकास की पोल खोल कर रख दी है। एनएचआई वालों द्वारा अधूरा कार्य पड़े होने की वजह से सड़क के दोनों तरफ नालों की व्यवस्था बिगड़ जाने के कारण बारिश का पूरा पानी गांव मोहल्लों में बहता फिर रहा है।

ग्राम वासियों के घरों और दुकानों में पानी घुस रहा है। भागुवाला ग्रामीणों की दुकानों में पानी भरने से दुकानदारों को सामान के नुकसान का खामियाजा भुगतना पढ़ रहा है। ग्राम भागुवाला के बिजली उपकेंद्र में पानी भरने से बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। बिजली घर के अंदर और चारों तरफ बाहर 3 से 4 फिट पानी भरा खड़ा है। ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे बिजली उपकेंद्र को किसी बड़े तालाब के ऊपर बनाया गया हो। ग्राम भागुवाला उपकेंद्र के जई राजेश कुमार से इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया बिजली उपकेंद्र के अंदर और बाहर चारों तरफ पानी भरा हुआ है ऐसे में हम लोग बिजली नहीं छोड़ सकते। और ना ही अपने किसी कर्मचारी की जान जोखिम में डाल सकते हैं।

नाही किसी ग्रामीण जनता की जान के साथ खिलवाड़ कर सकते हैं, गांव में जहां-तहां बरसात का पानी भरा हुआ है ऐसे में बिजली छोड़ने से कोई भी दुर्घटना होने का अंदेशा है।। उन्होंने बताया बिजलीघर काफी पुराना बना हुआ है पूरी छत जर्जर हालत में है। छत टपकने के कारण मशीनों के ऊपर से पन्नी डालकर काम चलाया जा रहा है। अब बारिश और एनएचआई वालों की लापरवाही की वजह से बिजली घर के अंदर और बाहर चारों तरफ जल ही जल है ऐसे में बिजली छोड़ना संभव नहीं है। स्तिथि ठीक होने के बाद ही बिजली को सुचारू किया जाएगा। सरकार विकास कार्यों को लेकर एड़ी चोटी का जोर लगा रही है, ऐसे में सरकार के सरकारी नुमाइंदे सरकार की छवि को खराब करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। और विकास कार्यों को इतनी तेजी से कर रहे हैं जैसे भागुवाला में किया जा रहा है। आप खुद ही वीडियो में विकास कार्य देख सकते हैं।

  • Related Posts

    द्वारीखाल प्रमुख महेंद्र सिह राणा ने देवल भोलेनाथ मन्दिर में पूजन कर लिया आशीर्वाद

    संदीप बिष्ट द्वारीखाल। विकास खण्ड कल्जीखाल के ग्राम देवल में शिव मन्दिर जीर्णोधार के तीन दिवसीय पूजन कार्यक्रम में प्रमुख महेन्द्र सिह राणा ने पूजा अर्चना कर भोलेनाथ का आर्शीवाद…

    सड़कों पर भटक रही मानसिक रूप से कमजोर महिला को पुलिस की “ऑपरेशन स्माइल” टीम ने सकुशल परिजनों को लौटाया

    संदीप बिष्ट कोटद्वार। पुलिस मुख्यालय स्तर से गुमशुदाओं की तलाश हेतु 02 माह का “ऑपरेशन स्माइल” अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *