उत्‍तराखण्‍ड कोटद्वार देहरादून न्यूज़ पौड़ी गढ़वाल

कोटद्वार भाबर क्षेत्र के लोगों को राहत देने के लिए ऋतु खण्डूडी कर रही अथक प्रयास

  • बी.आरओ के एक्सपर्ट ने बैली ब्रिज निर्माण के लिए तलाशी संभावनाएं
  • कंडी मार्ग निर्माण के लिए पहुंचे ह्यूम पाइप

संदीप बिष्ट
कोटद्वार। गढ़वाल और पहाड़ी क्षेत्रों में हुए मूसलाधार और भारी वर्षा के कारण मालन नदी पर बने पुल क्षतिग्रत होने से एक व्यक्ति की मृत्यु और दो घायल हो गए थे। घायल हुए व्यक्ति में से एक हुकुम सिंह को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण के निर्देशों पर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद एंबुलेंस के माध्यम से उनके आवास तक पहुंचाया गया।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने उनके पूर्ण स्वस्थ होने की कामना की। बता दें कोटद्वार में हुए इतने बड़े हादसे के बाद ऋतु खण्डूडी अब कोई रिस्क नहीं लेना चाहती इसलिए इसलिए वह पूरी स्थिति पर स्वयं नजर रख रही है । ऋतू खण्डूडी ने संबंधित अधिकारियों को कोटद्वार के हर क्षेत्र में बारिश एवं आवागमन की स्थिति पर हर घंटे की रिपोर्ट देने एवं प्रशासन को क्षेत्रवासियों की हर संभव मदद करने के लिए निर्देशित किया है । वहीँ प्रशासन भी गाड़ियों से अनाउंसमेंट के माध्यम से क्षेत्रवासियों से अनावश्यक घर से बाहर ना आने और नदियों के किनारों ना जाने की लगातार अपील कर रहा है।


विधानसभा अध्यक्ष ने बताया की विधानसभा कोटद्वार क्षेत्र में भारी बारिश के कारण हालात चिंताजनक हैं। इसलिए अधिकारियों को हर पल की जानकारी साझा करने और प्रभावित सभी लोगों तक जल्द से जल्द राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।कहा की एक और वैकल्पिक मार्ग मवाकोट- कण्वआश्रम को कोटद्वार वासियों के आवागमन के लिए लगातार चौड़ीकरण और सुगम बनाने के लिए कार्य किए जा रहे है तथा क्षतिग्रत मालन पुल बराबर में तल्ला मोटाढांग से हल्दूखाता तक भरी वाहनों के लिए करीब २ किलोमीटर कंडी मार्ग को दुरस्त किया जा रहा है। कहा की जल्द ही क्षेत्र के लोगों को राहत देने के लिए मालन नदी पर बैली पुल का निर्माण किया जाएगा। इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष ने महनिदेशक बीआरओ से क्षतिग्रस्त पुल के संबंध में वार्ता की। तो वहीँ पौड़ी जिला प्रशासन और लोनिवि दुगड्डा के इंजनियर बैली ब्रिज बनाने के लिए मालन नदी के पल का निरीक्षण कर संभावनाएं तलाश रहे है।

 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *