संदीप बिष्ट
देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने देहरादून यमुना कॉलोनी स्थित अपने सरकारी आवास में विभिन्न विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलाई| इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को भविष्य की कार्य योजनाओं को लेकर जरूरी सुझाव एवं दिशा निर्देश दिए। साथ ही
कार्यों में लेटलतीफी को लेकर अधिकारियों को फटकार भी लगाई|
विधानसभा अध्यक्ष ने विभागवार कार्यों की समीक्षा की| इस दौरान उन्होंने मालन नदी पर क्षतिग्रस्त पुल को लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से जानकारी मांगी तथा समय समय पर वैकल्पिक मार्ग की मरम्मत करने के निर्देश दिए। साथ ही विधानसभा कोटद्वार की प्रस्तावित सड़को को जानकारी भी मांगी।
अधिकारियों को निर्देशित किया की जनहित के कार्यों में किसी भी प्रकार से गुमराह ना करें और कार्य को दी गई समय सीमा के भीतर पूर्ण करें। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को बरसात के कारण सड़कों में पड़े गड्ढों को जल्द से जल्द दुरस्त करने के लिए भी कहा|
विधानसभा अध्यक्ष ने उपजिलाधिकारी कोटद्वार को डेंगू के बढ़ते मामलो को देखते हुए प्रत्येक वार्ड की गली-गली में निरंतर छिड़काव एवं फॉगिंग के निर्देश देते हुए नगर में सफाई एवं स्वच्छता रखने की बात कही।
विधानसभा अध्यक्ष अवैध खनन को लेकर भी सख्त दिखी उन्होंने खनन अधिकारी पौड़ी को अवैध खनन को पूर्ण रुप से बंद करने , नदियों के किनारे पेट्रोलिंग करने तथा अवैध खनन करने वालों का वाहन जब्त करने के साथ साथ कड़ी से कड़ी कारवाई करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सिंचाई विभाग से कोटद्वार में आपदा के बाद किये गए कार्यों की रिपोर्ट मांगी। साथ ही सिंचाई विभाग के अधिकारियों को भाबर में किसानों को सिंचाई हेतु पर्याप्त पानी देने और क्षतिग्रस्त सिंचाई नहरों का कार्य निश्चित समय अवधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी, खनन अधिकारी रवि नेगी, अधिशासी अभियंता सिंचाई अजय कुमार, सहायक अभियंता सिंचाई विनोद कुमार ,सहायक अभियंता सिंचाई अनिल राठौड़, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग डीपी सिंह, प्रभागिया वन अधिकारी (डीएफओ) नवीन पंत, अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार सिंह मौजूद रहे।
भैरव अष्टमी के उपलक्ष में जूना अखाड़ा भैरव मंदिर हरिद्वार में होगा श्री आंनद भैरव जी महाराज का रूद्राभिषेक,,,
श्री पंचदस नाम जूना भैरव अखाड़ा अखाड़ा हरिद्वार मायापुरी के अंतर्गत स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ श्री आनंद भैरव मंदिर के मध्य आज 23 नवंबर 2024 को श्री काल भैरव अष्टमी…