डेंगू की रोकथाम के लिए ऋतु भूषण खण्डूडी ने दिए अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश

संदीप बिष्ट
कोटद्वार। उत्तराखंड में डेंगू का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है और तेजी से पाँव पसार रहा है। वहीँ पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार में डेंगू के निरंतर बढ़ते प्रकोप को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष तथा कोटद्वार की स्थानीय विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण ने डेंगू की रोकथाम हेतु गली-मोहल्लों में निरंतर फॉगिंग तथा जागरूकता अभियान चलाने हेतु जरुरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बेस हॉस्पिटल कोटद्वार में डेंगू के कारण भर्ती हुए मरीजों की संख्या एवं उनके स्वास्थ्य की जानकारी मांगी । सी.एम.एस डॉ विजयेश भारद्वाज ने विधानसभा अध्यक्ष को अवगत करवाया की बेस हॉस्पिटल में डेंगू के मरीजों को बेहतर इलाज दिया जा रहा है तथा एक ही क्षेत्र में 10 से अधिक केस मिलने पर उस क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है तथा नोडल अधिकारी की नियुक्ति भी की जा रही है। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी संबंधित विभाग के अधिकारियों के संपर्क में हैं और लगातार स्थिति की समीक्षा कर रही है।

  • Related Posts

    कैबिनेट ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट प्रस्तावों पर दी मंजूरी

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज बुधवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान लगभग 33 प्रस्तावों पर सहमति बनी है। इस बैठक के दौरान बजट प्रस्तावों और…

    बीडीओ बहादराबाद एवं डीपीएम ग्रामोत्थान के द्वारा Ayooh नेचुरल ऑर्गेनाइजेशन का भ्रमण सम्पन्न

    हरिद्वार,  मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) श्रीमती आकांक्षा कोण्डे महोदया के निर्देशों के क्रम में, आज दिनांक 6 फरवरी 2025 को जिला परियोजना प्रबंधक (डीपीएम) श्री संजय सक्सेना – ग्रामोत्थान परियोजना…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *