उत्‍तराखण्‍ड न्यूज़

rishikesh news कैरम में वासु व प्रकृति रहे अव्वल

ऋषिकेश। ओमकारानंद इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में दो दिवसीय खेल महोत्सव 2024 का शुभारंभ हुआ। महोत्सव के पहले दिन वॉलीबॉल, कैरम, शॉट पुट, महिला क्रिकेट, टेबल टेनिस, शतरंज, टग ऑफ़ वॉर प्रतियोगिताएं हुईं। कैरम प्रतियोगिता के बालक वर्ग में बीसीएल के वासु और बालिका वर्ग में बीकॉम की प्रकृति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

बुधवार को मुनिकीरेती स्थित ओआईएमटी में दो दिवसीय खेल महोत्सव का शुभारंभ परमहंस ओंकारानंद एजुकेशनल ट्रस्ट के सचिव मुनेश अग्निहोत्री, कोषाध्यक्ष प्रदीप वैद एवं संस्थान निदेशक डा. प्रवीण कुमार राठी ने संयुक्त रूप से किया। मुनेश अग्निहोत्री ने कहा कि व्यावसायिक शिक्षा में शिक्षा के साथ साथ खेल भी जरूरी है। प्रदीप वैद ने कहा कि खेल मनुष्य के व्यक्तित्व में सुधार लाता है और साथ ही साथ अनुशासित रहना भी सिखाता है।

संस्थान के निदेशक डा. प्रवीण कुमार राठी ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण का आधार भी खेल है। पुरुष वर्ग में वॉलीबॉल की 6 टीमों एवं महिला वर्ग में 2 टीमों के बीच मुकाबला हुआ। जिसके उपरांत पुरुष वर्ग में पहला सेमीफाइनल बीबीए और बीसीए के बीच खेला गया, जिसमें बीबीए ने बीसीए को 21-16, 21- 17 से हराया और फाइनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरा सेमीफाइनल में बीसीए बी टीम ने फैकल्टी को 15- 7 व 15- 8 से हराया और फाइनल में प्रवेश किया।

कैरम प्रतियोगिता में बालक वर्ग में कुल 24 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया जिसमे बीसीए के वासु ने प्रथम, आईटी के आयुष ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में 12 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया, जिसमे बीकॉम की प्रकृति ने प्रथम व तनिष्का ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन में बालक वर्ग में 20 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमे रूपम, कनिष्क, गणेश नेगी, वासु ने द्वितीय राउंड के लिए क्वालीफाई किया।

रस्साकशी प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में कुल मिलाकर 12 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें सारे चरणों के मैचों के बाद बीबीए और बीसीए की टीम फाइनल में पहुंची। वहीं दूसरी ओर रस्सा कसी महिला प्रतियोगिता में 8 टीमों ने प्रतिभाग किया, जिसमें सभी मुकाबले के बाद बीबीए और बीसीए की टीम फाइनल में पहुंची। शॉट पुट के बालक वर्ग में बीबीए के सतेंद्र पुंडीर, बीसीए के अमन सजवान, साहिल भंडारी, बालिका वर्ग में बीबीए की प्रियांशी केष्टवाल, सुमन, बीएड की दीपिका ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। शतरंज में कुल 13 छात्र ने प्रतिभाग किया, जिसमें अभिषेक एवम शुभम के बीच गुरूवार को फाइनल खेला जाएगा।

यह भी पढ़े:uttarkashi news उत्तरकाशी में चुनावी तैयारियों का जायजा जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया दूर-दराज क्षेत्रों के मतदान केंद्रों का निरीक्षण

मौके पर संस्थान के क्रीडाध्यक्ष सनील रावत, डा. विकास गैरोला, प्रमोद उनियाल, डॉ. हेमंत कश्यप, डॉ. राजेश मनचंदा, नवीन द्विवेदी, अनिल रणाकोटी, डा. संतोष डबराल, कविता, नीरजा, आकांक्षा मिश्रा, कैलाश जोशी, आयुषी थापा, शिवांगी भाटिया, विजयकांत ममगांई, इति गुप्ता, साक्षी, अभिषेक बडेानी, अजीत नेगी, विक्की सिंह, दिशा, मुकेश शर्मा, हेमलता, नीतू मिश्रा, अमित बडोनी, प्रदीप रावत, सतीश कुमार, हर्षपाल रावत, सुरेंद्र प्रसाद जोशी, विपिन अग्रवाल, बिजेन्द्र आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *