
संदीप बिष्ट
कोटद्वार।नगर निगम कोटद्वार के भाबर क्षेत्र में मंगलम सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था झंडीचौड़ द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का परिणाम घोषित कर दिया गया है। संस्था के अध्यक्ष उमेश रावत ने बताया कि छात्र- छात्राओं में रचनाात्मक विकास के दृष्टिकोण से विद्यालय स्तर पर आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता तीन श्रेणियों में आयोजित की गई। जिसमें लगभग 700 छात्र- छात्राओं ने भाग लिया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में श्री पृथ्वी विद्या मंदिर झंडी चौड़ की छात्रा तनु प्रथम, बाल शिक्षा निकेतन काशीरामपुर की छात्रा तूबा द्वितीय तथा वीवीएम हाई स्कूल, लालपुर की छात्रा स्तुति चौधरी तृतीय स्थान पर रहीं।
जबकि जूनियर वर्ग में ग्रीन लैंड पब्लिक स्कूल लालपानी की छात्रा प्रेरणा रावत प्रथम, टी.सी.जी.पब्लिक स्कूल गोविंद नगर की छात्रा सृष्टि नेगी , हिमालयन विद्या निकेतन मिलन चौक के छात्र ऋतिक जदली वी.वी.एम.हाई स्कूल की छात्रा अंशिका संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान तथा जॉइन हिल व्यू स्कूल शिवपुर का छात्र विजय नेगी व श्री पृथ्वी विद्या मंदिर झण्डी चौड़ का छात्र राजवीर रावत संयुक रूप तृतीय स्थान पर रहे।
वहीं प्राइमरी वर्ग में हिमालयन विद्या निकेतन मिलन चौक की छात्रा पावनी भट्ट प्रथम श्री पृथ्वी विद्या मंदिर, झंडीचौड़ का छात्र जोबन, जॉइन हिल व्यू स्कूल, शिवपुर की छात्रा आराध्या रावत संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान और वी.वी.एम. लालपुर हाई स्कूल की छात्रा आराधना पाठक और बाल शिक्षा निकेतन काशीरामपुर के छात्र इशांत जुगरान संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के आयोजन में रोहित चौधरी, पवन देव, विकास बिष्ट, सुरजीत रावत, मानसी आदि ने सहयोग प्रदान किया।