सन्तरे का समऴौ॑ण पौधा रोपकर पिता को किया याद

जनपद पौड़ी गढ़वाल के राठ क्षेत्र के विकास खंड थलीसैंण के पट्टी कंडारस्यूूं के ग्राम कनाकोट में स्वर्गीय श्री रामचन्द्र नौडियाल जी के वार्षिक पिंडदान की स्मृति में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती शकुंतला देवी एवं दोनों पुत्रों शुभम एवं मनीष ने घर के आंगन में संतरे का समलौण पौधा रोपकर पिता को याद कर पुण्य आत्मा की शान्ति के लिए परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की, और पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया, पौधे के संरक्षण की जिम्मेदारी स्वर्गीय श्री रामचन्द्र नौडियाल जी की धर्मपत्नी श्रीमती शकुंतला देवी ने ली।

कार्यक्रम का संचालन गांव की समलौण सेना नायिका श्रीमती कान्ति देवी नौडियाल ने किया, उन्होंने कहा समलौण पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए हर मानव के मन में रच बस चुका है,जिसे आज परिवार के सभी सदस्य मिलजुलकर भावनात्मक रूप से पौधारोपण कर उनका संरक्षण आत्मियता से कर रहे हैं,आज समलौण एक जन आंदोलन बन चुका है, उन्होंने क्षेत्रवासियों से वृक्षों के प्रति जागरूक होने की अपील की, उक्त अवसर पर गांव की समलौण सेना की सदस्य श्रीमती चित्रा देवी, लक्ष्मी देवी,लज्जू देवी, समलौण आंदोलन के संयोजक श्री महावीर प्रसाद नौडियाल,नथीराम नौडियाल,सतीषचन्द्र नौडियाल आदि ग्रामीण उपस्थित थे। परिवार ने समलौण सेना को प्रोत्साहन हेतु कुछ धनराशि पुरस्कार स्वरूप भेंट किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *