नियमित रक्तदाता हिमांशु भाटिया ने गरीब मजदूर को रक्तदान कर मनाई रक्तदान की सिल्वर जुबली

संदीप बिष्ट
कोटद्वार। रक्तदान-महादान की व्याख्या बड़े ही सरल तरीके करना सिखाता है हिमांशु भाटिया का नियमित रक्तदान। हिमांशु भाटिया पेशे से तो कोटद्वार में एक व्यवसायी है और कोटद्वार के स्टेशन रोड स्थित सूपर क्लैक्शन के नाम से दुकान चलाते हैं, और अन्य दुकानदारों की तरह दिनभर अपनी दुकान में मेहनत करते हैं परन्तु इनकी दूसरों के जीवन को बचाने के लिए तत्परता इनको सबसे अलग दीर्घा में खड़ा करती है।

हिमांशु भाटिया आधारशिला रक्तदान समूह के नियमित रक्तदाता भी है जो एक आवाज में रक्तदान के लिए तुरंत ही अपनी उपस्थिति दर्ज करते है। हिमांशु ने आज एक बार फिर बेस हॉस्पिटल कोटद्वार में एडमिट कोटद्वार गाड़ीघाट निवासी गरीब मजदूर थान सिंह प्रजापति को ओ पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता पर रक्त सहयोग प्रदान कर अपने रक्तदान की सिल्वर जुबली मानते हुए जानकारी दी की उनकी धर्मपत्नी पूजा भाटिया भी नियमित ब्लड डोनर हैं।

  • Related Posts

    जिला उद्योग केन्द्र हरिद्वार की ओर से महिलाओं को दी जा रही है मूंज घास से उत्पादों को निर्मित करने की ट्रेनिंग

    जिला उद्योग केन्द्र हरिद्वार की ओर से महिलाओं को दी जा रही है मूंज घास से उत्पादों को निर्मित करने की ट्रेनिंग – कलम की पहल

    लालढांग पंचायत घर पर हुई आशा ग्राम संगठन की बैठक आयोजित, हेमा नेगी ने की अध्यक्षता

    हरिद्वार/लालढांग। आज लालढांग पंचायत घर पर आशा ग्राम संगठन की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता हेमा नेगी द्वारा की गयी. आज की बैठक में रीप परियोजना को लेकर चर्चा…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *