- बैंक अधिकारियों और समितियां को लगाई फटकार ओ टी एस और एनपीए वसूली में खराब परफॉर्मेंस पर रुकेगा वेतन
- २० बड़े बकायदारों से जल्द करें एनपीए वसूली नहीं तो करे वारंट जारी
संदीप बिष्ट
पौड़ी। निबंधक सहकारी समितियां व अपर सचिव उत्तराखंड शासन आलोक पांडेय ने पौड़ी जनपद के ब्लॉक खिर्सूके श्रीनगर और श्रीकोट सहकारी बैंक और देवलगढ़, खिर्सू, श्रीकोट, बहुउद्देशीय सहकारी समितियां का निरीक्षण किया। इसी दौरन निबंधक द्वारा इस दौरान बैंक अधिकारियों और समिति के सचिवों से समीक्षा बैठक की गई । समिति के सचिवों और सहकारी बैंक प्रबंधकों को एनपीए वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए गए लापरवाही बरतने पर वेतन रोके जाने की बात कही।
बता दें निबंधक सहकारी समितियां (IAS) आलोक पांडेय जनपद गढ़वाल श्रीनगर, पाबौ, खिर्सू के दो दिवसीय भ्रमण पर है। प्रथम दिवस पर अपर सचिव ने श्रीनगर ,श्रीकोट सहकारी बैंक और समितियां का निरीक्षण किया। निबंधक द्वारा सहकारी समितियां के सचिवों को समितियां में अधिक से अधिक सदस्य बनाने एवं महिला सदस्यों को समिति सदस्यता में प्राथमिकता और वरीयता देने एवं जिला सहकारी बैंकों के खाताधारकों को भी समिति सदस्य बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने समितियों की आय में वृद्धि से लेकर आय के नए साधन विकसित करने के लिए सीएससी सेंटर के अलावा अन्य क्रियाकलाप को लेकर अधिकारीयों से मंथन किया। निबंधक ने बैंक प्रबंधकों को 20 बड़े बकायादार को चिन्हित कर उनसे एनपीए वसूली करने और वसूली न होने पर नियम अनुसार विभागीय कार्रवाई तथा एनपीए वसूली में लापरवाही बरतने वाले संबंधित कर्मचारी के वेतन रोकने संबंधी निर्देश दिए। निबंधक ने गढ़वाल श्रीनगर में महिला सहकारी बैंक को अगले वित्तीय वर्ष तक लाभ की स्थिति में न आने पर सहकारी बैंक मर्ज करने तथा बैंक के सभी कर्मचारियों को पहचान पत्र और नेम प्लेट लगाने के निर्देश दिए। वहीँ निबंधक द्वारा खिर्सू ब्लॉक के कोटी गांव में सामूहिक सहकारी खेती का स्थलीय निरीक्षण भी गया। बता दें विभाग द्वारा संचालित सामूहिक सहकारी खेती योजना के तहत कोटी गांव में भूमि का चयन किया गया है। ग्रामीणों ने निबंधक आलोक पांडे का हार्दिक आभार प्रकट किया। निबंधक मंगलवार को पाबौ समितियां का निरीक्षण करेंगे और चोपड़ा गांव मैं बनाए जा रहे सेब के बगीचे का भी अवलोकन करेंगे।
इस अवसर पर उप निबंधक नरेंद्र सिंह रावत, जिला सहायक निबंधक पान सिंह राणा ,सचिव महाप्रबंधक प्रवीण कुमार, ब्लॉक के सहायक विकास अधिकारी, अपर जिला सहायक अधिकारी तथा दिग्विजय सिंह बडथ्वाल उपस्थित रहे।