हर्षोल्लास के साथ निकाली गई भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा।

नजीबाबाद में भगवान जगन्नाथ की तेरहवीं रथ यात्रा बड़े ही धूमधाम से निकाली गई। सीओ गजेंद्र पाल सिंह ने पूजा अर्चना कर जगन्नाथ रथ यात्रा का शुभारंभ किया। रथ यात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा।


नजीबाबाद में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ निकाली गई जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। रथ यात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन सुरक्षा के मद्देनजर मौजूद रहा। सीओ गजेंद्र पाल सिंह एवं थाना प्रभारी राधेश्याम द्वारा पूजा अर्चना कर रथ यात्रा का शुभारंभ किया गया। जगन्नाथ यात्रा यात्रा का संचालन राजीव अग्रवाल(राजू) द्वारा किया गया ।

रथ यात्रा रेलवे स्टेशन से होकर शहर के मुख्य मार्ग कल्लू गंज, चौक बाजार, सुराही बाजार, होते हुए टीला मंदिर पर जाकर संपन्न हुई। रथ यात्रा में विदेशी भक्तों द्वारा भजन ने श्रद्धालुओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इस मौके पर शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे और लोगों ने भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में बढ़-चढ़कर भाग लिया। बताया जाता है कि भारत के उड़ीसा राज्य का पूरी क्षेत्र जिसे पुरुषोत्तम पुरी, शंख क्षेत्र, श्री क्षेत्र के नाम से भी जाना जाता है भगवान श्री जगन्नाथ जी की मुख्य लीला भूमि है। भारत का हिंदू त्योहार, एक रथ में सड़कों के माध्यम से एक यात्रा में एक देवता की छवि लेकर मनाया जाता है। पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर भारत के चार पवित्र धामों में से एक है। रथ यात्रा के दौरान अनेक हरिद्वार एवं वृंदावन की कीर्तन मंडली उपस्थित रहे जिन्होंने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में राजीव अग्रवाल राजू, संजीव अग्रवाल ,अर्जुन, हार्दिक, नीरज, उदित, शिवम, अमित बत्रा, अभय सिंघल, अनिल गर्ग, मोनू वर्मा, राजू जागरण वाले, कमल , निखिल कालरा, बंधु श्रीकांत आदि अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।

  • Related Posts

    ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने ब्राह्मण इतिहास एवं गोत्रावली पत्रिका के स्वतंत्रता सेनानी विशेषांक का किया विमोचन

    संदीप बिष्ट सहारनपुर। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने सहारनपुर स्थित भारतीय ब्राह्मण महासंघ भारत सामाजिक संस्था द्वारा आयोजित ब्राह्मण इतिहास एवं गोत्रावली पत्रिका के स्वतंत्रता सेनानी विशेषांक पत्रिका…

    साथ जियेगे साथ मरेंगे साथ जलेंगे

    नजीबाबाद। कभी कभी किताबी बातें और फिल्मी गीत ऐसे कुछ लिख जाते हैं जों समय सच कर दिखा देता है वहीं एक गाना जिसमें साथ जिएंगे साथ मरेंगे होंगे ना…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *