संदीप बिष्ट
कोटद्वार। राज्य एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ,पौड़ी के निर्देशों के अनुपालन में तालुका विधिक सेवा समिति कोटद्वार द्वारा पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता पर जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। तालुका विधिक सेवा समिति के सचिव /न्यायिक मजिस्ट्रेट ईशाँक राजपूत के मार्गदर्शन में पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता को लेकर आयोजित जन जागरूकता रैली में राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार , राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ,आर्य कन्या पाठशाला इण्टर कॉलेज के छात्र -छात्राओं सहित अन्य युवाओं ने प्रतिभाग किया। जन जागरूकता रैली में प्रतिभाग करने के लिए सभी छात्र–छात्राएं कोटद्वार नगर निगम स्थित मालवीय उद्यान में एकत्रित हुए। रैली मालवीय उद्यान से आरम्भ होकर झंडा चौक , पटेल मार्ग , मीट मार्किट,बाल्मीकि बस्ती, जोनपुर होते हुए पुनः मालवीय उद्यान में आकर संपन्न हुई , रैली में विद्यालय, महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण एवम स्वच्छता के प्रति लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया।
तालुका विधिक सेवा समिति के सचिव /न्यायिक मजिस्ट्रेट ईशाँक राजपूत ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता हम सभी की नैतिक जेम्मेदारी है। जिस प्रकार हम अपने घरों को हमेशा स्वच्छ रखते है उसी प्रकार से अपने आस पास के क्षेत्र और शहर को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी भी लेने होगी। उन्होंने जन मानस से आह्वान किया की 18 जून को सुबह 7 : 30 बजे से 12 : 00 तक मात्र चार घंटे का श्रम दान कर स्वच्छता की मुहीम में अपना महत्पूर्ण योगदान दे। इस अवसर पर कड़क पहाड़ी खेल प्रोत्सहन समिति के बबलू नेगी , “रक्त पुरुष” दलजीत सिंह , मंजू सिंह ,युवा समाज सेवी विक्रांत भंडारी , डॉ.देवेंद्र सिंह चौहान , बीना तड़ियाल , हेमा अग्रवाल , पी. एल. वी संदीप बिष्ट , राखी पाल , हरपाल आदि ने सहयोग किया।
सिंथेटिक ट्रैक अब बन गया है स्मार्ट ट्रैकः रेखा आर्या
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में स्थित सिंथेटिक ट्रैक अब स्मार्ट ट्रैक बन गया है। गुरुवार को खेल मंत्री रेखा आर्या ने ट्रैक का निरीक्षण किया। खेल मंत्री ने बताया कि…