ऋषिकेश। इंटीग्रेटेड टाउनशिप का मामला गर्माता जा रहा है। कुछ दिन पहले किसानों ने इस मामले को लेकर महापंचायत भी की। इसके बाद सरकार ने मीडिया के माध्यम से एरोसिटी नहीं बनाने की स्थिति साफ कर दी थी।
लेकिन क्षेत्र में टाउनशिप योजना का विरोध अभी भी जारी है। शनिवार को बार एसोसिएशन और भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएम से डोईवाला में टाउनशिप योजना पर स्थिति साफ करने और भूमि अधिग्रहण की आशंका को दूर करने का मामला उठाया।
शनिवार को देहरादून में बार एसोसिएशन डोईवाला के पदाधिकारियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। बार एसोसिएशन के सचिव मनोहर सिंह सैनी ने कहा कि अभी भी जनता को आशंका है कि डोईवाला में एरो सिटी के अतिरिक्त इंटीग्रेटेड टाउनशिप या किसी अन्य परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण किया जा सकता है।
उन्होंने मुख्यमंत्री से डोईवाला तहसील के आसपास एरोसिटी, इंटीग्रेटेड टाउनशिप या किसी अन्य प्रयोजन के लिए भूमि अधिग्रहण किए जाने की आशंका को दूर करने की बात कही। ज्ञापन सौंपने वालों में परवादून बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुशील कुमार वर्मा, भाजपा महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल, पूर्व प्रधान पुरुषोत्तम डोभाल और रविंद्र आदि मौजूद रहे।