स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत क्विज व गीत गायन प्रतियोगिता हुई आयोजित
◆ गायन में हेमंत तथा क्विज में नवनीत व प्रियांशु रहे प्रथम
कोटद्वार। भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में मंगलवार को नमामि गंगे इकाई के तत्वधान में आयोजित स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत में क्विज व गीत गायन प्रतियोगिता आयोजित की गयी। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. डॉ. लवली रानी राजवंशी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके किया।
क्विज प्रतियोगिता में नवनीत रावत व प्रियांशु बिष्ट संयुक्त रूप से प्रथम, विकास द्वितीय तथा आदीप सिंह व कु. मानसी संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। गीत गायन प्रतियोगिता में हेमन्त कुमार ने प्रथम, कु. साक्षी डोबरियाल व कु. तनु संयुक्त रूप से द्वितीय तथा कु. मनीषा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. डॉ. लवली रानी राजवंशी ने समस्त प्रतिभागियों को प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया व जन जन को इस अभियान से जोड़ने के लिए कहा।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. नीना शर्मा ने किया। इस मौके पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।